युवक-युवतियों के लिए वरदान सीएम युवा उद्यमी विकास योजना

उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शुरू किया है। इस योजना के तहत युवाओं को बिना ब्याज व गारंटी के पांच लाख रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है जिसे चुकाने की अवधि चार वर्ष है। इसके अलावा चार वर्षों के भीतर ऋण चुकाने पर 10 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के लिए योगी सरकार ने बजट में 1,000 रुपये का प्रविधान किया है। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर 24 जनवरी को इस अभियान का शुभारंभ किया था।
इस योजना के तहत युवाओं को बिना ब्याज व गारंटी के पांच लाख रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। योजना के तहत प्रति वर्ष एक लाख युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।
21 से 40 आयु वर्ग के युवा एमएसएमई विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण व आवेदन कर सकते हैं। चार वर्षों के भीतर ऋण चुकाने पर 10 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।
वहीं, ऋण चुकाने के बाद दोबारा 7.5 लाख रुपये तक का ऋण की भी सुविधा लाभार्थियों को दी जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए बजट में 225 करोड़ रुपये रखे गए हैं।