Breaking news
22 हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को मिला ‘स्वनिधि’ का संबल
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नियमित मॉनिटरिंग से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि योजना बड़े काम की साबित हुई है। कोरोना काल में जब कारोबार का हर कोना बुरी तरह प्रभावित हुआ तो सबसे बड़ी आफत रेहड़ी-पटरी दुकानदारों पर आन पड़ी थी। ऐसे में उनके लिए संकटमोचक बनी पीएम स्वनिधि योजना। इस योजना का सहारा पाकर रेहड़ी-पटरी कारोबारियों के जीवन में समृद्धि का नया प्लेटफार्म मिल गया। गोरखपुर में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से 22445 रेहड़ी-पटरी दुकानदार 32.25 करोड़ रुपये से अधिक का गारंटी मुक्त लोन लेकर अपने कारोबार को गति प्रदान कर चुके हैं।

गोरखपुर में पीएम स्वनिधि (प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि) योजना में 22939 के लक्ष्य के सापेक्ष 24265 के ऋण स्वीकृत हुए। इनमें से 22445 रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को फर्स्ट लोन के रूप में 10-10 हजार का ऋण बैंकों से दिलाया जा चुका है। जबकि 4904 ने 20-20 हजार रुपये का सेकेंड लोन लेकर अपने कारोबार को और रफ़्तार दी है। एक हजार से अधिक पटरी कारोबारियों को भी शीघ्र ही सेकेंड लोन मिल जाएगा।

सीएम की संवेदनशीलता का दिख रहा असर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के जीवन में खुशहाली लाने को बेहद संवेदनशील रहते हैं। उनकी मंशा के अनुरूप सभी पटरी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिलाने का लगातार प्रयास किया जाता है। योजना का लाभ पाने में किसी को कोई दिक्कत न आए, इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी शुरू किया गया है। सीएम योगी के मार्गदर्शन में गोरखपुर पीएम स्वनिधि योजना में लक्ष्य से काफी करीब (98 प्रतिशत) सफलता हासिल कर चुका है।

बड़े काम की है पीएम स्वनिधि योजना
स्ट्रीट वेंडर्स के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना बड़े काम की है। योजना के तहत आवेदन कर रेहड़ी-पटरी चलाने वाले 10 हजार रुपये का गारंटी फ्री लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन की राशि एक साल में चुका देने पर दूसरी बार 20 हजार और तीसरी बार 50 हजार रुपये का ऋण लेकर कारोबार को और विस्तार दिया जा सकता है। पीएम स्वनिधि योजना में समयबद्ध भुगतान करने में सात प्रतिशत ब्याज अनुदान भी दिया जाता है। यही नहीं, यदि लोन देने वाले रेहड़ी-पटरी दुकानदार ने ऋण भुगतान मोड में किया तो उसे 1200 रुपये तक कैशबैक भी मिलता है।

गोरखपुर में हो चुका है स्वनिधि महोत्सव
पीएम स्वनिधि योजना की सफलता को लेकर जुलाई माह में योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नगर निगम गोरखपुर की तरफ से स्वनिधि महोत्सव का आयोजन भी हो चुका है। इसमें स्वनिधि लोन लेकर कारोबार को आगे बढ़ाने वाले रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को सम्मानित किया गया था।

गोरखपुर में पीएम स्वनिधि योजना पर एक नजर
प्रथम ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन 26159
ऋण स्वीकृति – 24265
ऋण वितरित – 22445
प्रथम लोन का रिपेमेंट – 11666
द्वितीय लोन स्वीकृति – 6025
द्वितीय लोन वितरित – 4904

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.