सोशल मीडिया पर दिनभर ट्रेंड करता रहा #ModiYogiKiKashi
- बीते आठ साल में वाराणसी में हुआ है अभूतपूर्व विकास
- सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट करते रहे तस्वीरें, स्लोगन और वीडियो
- काशी को हाल ही में पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी घोषित किया गया है
वाराणसी, 19 सितंबर। मोदी-योगी के प्रयासों से देशभर में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट का रोल मॉडल बनकर उभरी काशी नगरी सोमवार को सोशल मीडिया पर छायी रही। #ModiYogiKiKashi (मोदी योगी की काशी) का हैशटैग माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कई घंटे तक ट्रेंड होता रहा। इस हैशटैग के जरिए ट्विटर यूजर बीते आठ साल में वाराणसी में हुए अभूतपूर्व विकास की तस्वीरें, स्लोगन, वीडियो और पोस्ट ट्वीट करते दिखे।
सोमवार दोपहर बाद शुरू हुए हैशटैग ट्रेंड ने अचानक से गति पकड़ना शुरू किया। #ModiYogiKiKashi लगभग चार घंटे तक ट्विटर के टॉप ट्रेंड में रहा। इसी दौरान दुनियाभर में इसे 26.9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा, जबकि 1.40 करोड़ लोगों ने इस हैशटैग में दिलचस्पी दिखायी। इसके अलावा लगभग 15 हजार यूजर्स ने सीधे सीधे इस हैशटैग के साथ जुड़ते हुए ट्विटर पर अपनी भावनाओं का इजहार किया।
बता दें कि बीते शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के समरकंद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत की थी। इस दौरान वाराणसी को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी घोषित किया गया है। इसके तहत 2022-23 में वाराणसी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें एससीओ सदस्य राष्ट्रों से मेहमानों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इससे काशी में पर्यटन के विकास में नये आयाम जुड़ने की संभावना बढ़ गयी है। काशी को मिली इस उपलब्धि के समर्थन में सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिनभर #ModiYogiKiKashi ट्रेंड करता रहा।