Breaking news
योगी सरकार ने लौटाया हिंदी का गौरव
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

हिन्‍दी है भारत माता के माथे की बिन्‍दी… मंगलवार को लोगों ने राष्ट्रीय हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया। इसी दिन देश के संविधान ने देवनागरी लिपि यानी हिंदी को तरजीह देते हुए आधिकारिक राजभाषा का दर्जा देकर उसका उत्थान किया। हिंदी को एक सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए यह एक क्रांतिकारी कदम था।

उत्‍तर प्रदेश में हिन्‍दी भाषा के साहित्‍यकारों ने अपना परचम देश और दुनिया में लहराया। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जब से उत्‍तर प्रदेश में सत्‍ता की कमान संभाली है तब से अब तक उन्‍होंने भाषा के उत्‍थान पर कार्य किया है। उन्‍होंने भाषाओं की महत्‍ता को बताते हुए प्रदेश के लोगों को ही नहीं बल्कि विदेशी लोगों को भी भारत की संस्‍कृति और हिन्‍दी भाषा से जोड़ने का कार्य किया है।

वाराणसी के घाट पर भारतीय संस्‍कृति को दर्शाती गंगा मां की आरती, प्रयागराज के पावन कुंभ में भक्‍तों की आस्‍था की डूबकी, अयोध्‍या की पैडि़यों पर गूंजते राम नाम के बोल, नैमिष में कांवड़ि‍यों की धूम…पर्यटन पर हर साल आने वाले लाखों विदेशियों को यूपी की यह छटा यहां की संस्‍कृति के साथ भाषा की ओर भी आकर्षित करती है। साल 2017 से यूपी में संस्‍कृति और भाषा के उत्‍थान पर योगी सरकार ने तेजी से कार्य किया है। आज हिन्‍दी भाषा की महत्‍ता से प्रभावित होकर विदेश की शख्सियतों ने भी मुख्‍यमंत्री को हिन्‍दी भाषा में हिन्‍दी दिवस की बधाई दी।

ऑस्ट्रेलियाई सांसद एवं मंत्री जेसन वुड ने दी सीएम को बधाई

ऑस्ट्रेलियाई सांसद एवं मंत्री जेसन वुड ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को हिन्‍दी दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उत्सव और यूपीएए हिंदी ई-मैगज़ीन के शुभारंभ के दौरान ऑस्ट्रेलिया में उत्तर प्रदेश के भारतीय समुदाय के साथ अपने विचार साझा करते हुए मुझे बहुत खुशी हुई। उन्‍होंने आगे लिखते हुए हिन्‍दी भाषा में हिन्‍दी दिवस की बधाई भी दी।

ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस हिन्‍दी भाषा के मुरीद

ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस पिछले माह लखनऊ में आए थे। 20 अगस्त को एलेक्स एलिस ने सीएम योगी से मुलाकात करके प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) को नायाब बताया। उन्होनें कहा कि ब्रिटेन शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपनी लखनऊ यात्रा को लेकर वीडियो भी पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं लखनऊ पहली बार आया हूं, यहां की गंगा-जमुनी तहजीब और खानपान बहुत अच्छा लगा। हिंदी की गलतियों पर माफी चाहता हूं। वीडियो में उच्चायुक्त एलेक्स एलिस हिंदी में बात कर रहे हैं और वह लखनऊ के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

मैं मुस्कुरा रहा हूं क्यों, क्योंकि लखनऊ में हूं: एलेक्स एलिस

एलेक्स एलिस- मैं मुस्कुरा रहा हूं क्यों, क्योंकि मैं लखनऊ में हूं। मैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। हमने निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य पर चर्चा की। यह प्रॉयर्टीज (प्राथमिकताएं) हमारे प्रधानमंत्रियों ने तय की थीं। मैं चाहता हूं कि हमारे विश्वविद्यालय, हमारी कंपनियां, हमारे अध्यापकों को और नौकरियां मिलें। मुझे आपके शहर की गंगा-जमुनी तहजीब, खान-पान और चिकनकारी बहुत पसंद है। शुक्रिया”

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.