Breaking news
16 हजार से अधिक युवाओं ने नि:शुल्क कम्प्यूटर कोर्स कर पाया रोजगार
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  • तकनीक से जोड़ कर युवाओं को रोजगार मुहैया कर रही है सरकार
  • पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना बनी युवाओं का संबल
  • युवाओं के बढ़ते रूझान को देख कर सरकार ने बढ़ाया योजना का बजट
  • सरकारी व निजी संस्थानों में ओ लेवल व ट्रिपल सी कोर्स की युवाओं में डिमांड

अभ्युदय कोचिंग के जरिए प्रदेश सरकार युवाओं के सिविल सेवा समेत इंजीनियरिंग व मेडिकल के क्षेत्र में जाने के सपने को पूरा कर रही है। वहीं, कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के जरिए युवाओं को तकनीक में दक्ष बना रही है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस योजना में युवाओं को ओ लेवल और ट्रिपल सी जैसे कोर्स की निशुल्का शिक्षा दी जा रही है।

कोर्स के बाद युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का काम भी सरकार कर रही है। पिछले साल 16 हजार से अधिक युवाओं को ओ लेवल व ट्रिपल सी कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया था। युवाओं के बढ़ते रूझान को देखते हुए सरकार ने इस साल इस योजना में बजट भी बढ़ा दिया है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अनुसार प्रदेश में विभिन्नत कम्प्यूटर ट्रेनिंग संस्थांओं के साथ टाई अप करके युवाओं को वहां से कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत नि:शुल्क ओ लेवल व ट्रिपल का कोर्स कराया जाता है। काफी संख्या में युवा इस कोर्स को करने के लिए आवेदन करते हैं। विभाग के अनुसार सत्र 2021-22 में ओ लेवल और ट्रिपल सी कोर्स के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम एक सितम्बर से शुरू हो चुका है। इस योजना के प्रति युवाओं का काफी रूझान है।

सरकार ने इस कोर्स के बजट में वृद्धि भी कर दी है। पिछले साल इस योजना में 1461.02 लाख रुपए बजट का प्राविधान किया था जबकि साल 2021-22 में कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के बजट में 1500 लाख रुपए बजट का प्रावधान किया गया है। इससे बड़ी संख्याक में प्रदेश के युवा इस योजना का लाभ उठाकर अपने भविष्य को संवार सकेंगे। विभाग के अनुसार कम्प्यूटर से जुड़ी सरकारी नौकरियों समेत निजी संस्थानों में भी ओ लेवल व ट्रिपल सी कोर्स किए युवाओं की काफी डिमांड रहती है। इसमें रोजगार के काफी अवसर है।

20 हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मुताबिक साल 2020-21 में कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत 8496 लाभार्थियों को ओ लेवल कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया था जबकि 8379 लाभार्थियों को ट्रिपल सी कोर्स की ट्रेनिंग दी गई थी। इस साल बजट बढ़ने के साथ लाभार्थियों की संख्या में भी इजाफा हो गया है। जानकारों के अनुसार इस साल 20 हजार से अधिक युवाओं को इस योजना के तहत प्रशिक्षण दिए जाने की तैयारी है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.