योगी सरकार ने पलटा माफियाराज का तख्ता, मुख्तार-अतीक समेत दर्जनों का नेटवर्क तोड़ा, अरबों की संपत्ति जब्त
योगी सरकार ने अपराध मुक्त प्रदेश अभियान के तहत माफियाओं और गैंगस्टर के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की है. बीते सवा साल में सरकार ने 25 बड़े माफिया गिरोहों समेत प्रदेश के छोटे बड़े 22,259 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए 5558 मुकदमे दर्ज किए और 11 अरब, 28 करोड़, 23 लाख, 97 हज़ार 846 रुपये की संपत्तियां जब्त कीं. प्रदेश सरकार की। इस कार्रवाई से जहां माफिया गिरोहों में दहशत का माहौल है तो दूसरी तरफ अन्य राजनीतिक दलों के लिए यह एक ऐसी लकीर है जिसे छोटी कर पाना शायद किसी के लिए संभव न हो.
बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी का गिरोह खत्म किया
योगी सरकार ने बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी का गिरोह लगभग खत्म कर दिया है. आजमगढ़, मऊ, वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य जनपदों में मुख्तार गैंग के 244 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक अरब, 94 करोड़, 82 लाख, 67 हज़ार 859 रुपये की संपत्तियां या तो जब्त कर ली गई हैं या फिर उन्हें ध्वस्त कर दिया गया. मुख्तार गैंग के 158 अपराधी अभी तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं और 122 असलहों के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं. 110 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर, 30 के खिलाफ गुंडा एक्ट और 6 पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है. मुख्तार खुद इस समय बांदा जेल में बंद है.
कुख्यात अतीक अहमद का भी नेटवर्क सरकार ने तोड़ा है. प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके 89 गुर्गों पर कार्रवाई करते हुए अब तक तीन अरब 25 करोड़ 87 लाख रुपये की संपत्तियां ध्वस्त या जब्त की हैं. साबरमती जेल में बंद अतीक गैंग के 7 सदस्यों के असलहे निरस्त किए गए हैं. गैंग के खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज कर 9 को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. 11 गुर्गों के खिलाफ गुंडा एक्ट और एक के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.
सुंदर भाटी गैंग की भी कमर तोड़ी
सोनभद्र जेल में बंद पश्चिमी यूपी के माफिया डॉन सुंदर भाटी के गैंग की भी सरकार ने कमर तोड़ दी है. सुंदर भाटी गैंग के 9 गुर्गों पर कार्रवाई करते हुए 63 करोड़ 24 लाख 53 हज़ार रुपये की संपत्तियां ध्वस्त अथवा जब्त की गई है. गैंग के चार शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं. तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है और दो के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट लगाया गया है.
ध्रुव कुमार उर्फ कुंटू सिंह पर कसा शिकंजा
राजधानी लखनऊ में जनवरी में हुए सनसनीखेज अजीत सिंह हत्याकांड की पटकथा लिखने वाले पूर्वांचल के माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के गैंग के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. कुंटू सिंह गैंग के 43 सदस्यों के खिलाफ 20 मुकदमे दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया गया. कुंटू सिंह गैंग के चार सदस्यों के खिलाफ गुंडा एक्ट और 24 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है . गैंग की 17 करोड़ 91 लाख 96 हजार रुपए की संपत्तियां ध्वस्त अथवा जब्त की गई हैं.