‘मोरे होंठवा से नथुनिया गुलेल करेला…’, देखें VIDEO
भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह का हाल ही में रिलीज हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुका है. यह एक भोजपुरी गाना है जिसे अक्षरा सिंह ने ही गाया है और उन्हीं पर इसे फिल्माया भी गया है. इस गाने के बोल हैं ‘मोरे होंठवा से नथुनिया गुलेल करेला…’
अक्षरा सिंह के इस वीडियो को एक महीने से भी कम समय में यू-ट्यूब पर 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में अक्षरा सिंह के साथ विशाल सिंह ने भी काम किया है. बता दें कि यह गाना वर्ष 1977 में आई फिल्म दंगल का है जिसे अक्षरा सिंह की आवाज में रीमिक्स किया गया है.
इस भोजपुरी वर्जन के ऑरिजिनल गाने को आशा भोसले ने गाया है. गाने का संगीत नदीम-श्रवण ने दिया है और कुल्वंत जानी ने इसे लिखा है. वहीं, नए रीमिक्स भोजपुरी गाने में कुछ बदलाव भी किए गए हैं जो नए वीडियो को पुराने से अलग बनाता है. इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है और लीरिक्स में बदलाव भी आशीष वर्मा ने ही किया है.