Breaking news
सुशांत की फिल्म ने आईएमडीबी का रेटिंग सर्वर किया क्रैश
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ डिज्नी हॉटस्टार पर आ चुकी है. इस फिल्म को देखना सुशांत के फैंस के लिए उतना ही मुश्किल होगा जितना मुश्किल इसे बनाना भी. और इन सबकी वजह है सुशांत सिंह राजपूत. इस फिल्म को देखते हुए ये सोचना भी काफी बुरा लग रहा था कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं.

हालांकि फिल्म को लेकर उनके फैन्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया कई यूजर्स ने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस फिल्म की कहानी, कलाकारों की एक्टिंग और ए आर रहमान का म्यूजिक लोगों के दिलों को छू गया. फिल्म पूरी तरह इमोशन और हल्की-फुल्की कॉमेडी पर आधारित है.

इस फिल्म में सुशांत स‍िंह राजपूत के साथ-साथ संजना सांघी ने अपने रोल को बखूबी निभाया है. ऐसे में लोग दिल बेचारा को आईएमडीबी पर अच्छी रेटिंग दे रहे हैं. दिल बेचारा को आईएमडीबी पर 10 में से 10 रेटिंग गई है. फैन्स इस फिल्म में दोनों की परफॉर्मेंस को काफी सराह रहे हैं.

फिल्म को सोशल मीडिया पर लगातार मिल रही प्रतिक्रिया और फिल्म को लेकर प्रशंसकों द्वारा किए जा रहे ट्वीट्स बता रहे हैं कि उन्हें सुशांत की ये फिल्म कितनी पसंद आई. फिल्म ने आईएमडीबी पर 10 में से 10 रेटिंग दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया है. फैन्स फिल्म देखने के बाद एक ही समय पर रेटिंग दे रहे थे इसी वजह से आईएमडीबी सर्वर क्रैश हो गया था. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत में आईएमडीबी का रेटिंग सर्वर क्रैश हुआ.

सुशांत की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चे हो रहे हैं. फैंस सुशांत की आखिरी फिल्म देखकर भावुक तो हैं ही साथ में फिल्म में उनके डॉयलाग सुनकर अपने आंसूओं को भी नहीं रोक सके. सुशांत के अलावा, फिल्म में संजना सांघी, स्वास्तिक मुखर्जी, शाश्वत और साहिल वेद ने भी अपनी कलाकारी से प्रभावित किया है. वहीं, स्पेशल रोल में सैफ अली खान पूरी तरह जंचे हैं.

फिल्म में सुशांत के किरदार का नाम मैनी है. मैनी का किरदार बहुत हद तक असल जिंदगी के सुशांत से मिलता जुलता लग रहा है मैनी रजनीकांत का बहुत बड़ा फैन है. जबकि संजना संघी के किरदार का नाम किजी बासु है, जो कैंसर की पेशंट है. उसे अपनी लाइफ की बोरियत से काफी शिकायतें हैं और वो बिल्कुल भी खुश नहीं रहती. लेकिन मैनी के आने के बाद उसकी लाइफ बदल जाती है

इस फिल्म को फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायेरक्ट किया. ये फिल्म पॉपुलर नोवेल और हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ से प्रेरित है.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.