Breaking news
MP के मंत्री कोरोना पॉजिटिव, लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में हुए थे शामिल
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

khabarji news desk

मध्य प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बुधवार रात भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंत्री ने एक दिन पहले कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे और मंगलवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी गए थे। इस दौरान मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी लखनऊ में अंतिम संस्कार में उपस्थित थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में अब कुल 24,095 कोविड-19 मामले हैं, जिनमें 7,082 सक्रिय मामले और 16,257 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में बढोतरी के मद्देनजर राज्य सरकार ने भोपाल में 24 जुलाई की रात से 10 दिन का लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है।मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि हमने तय किया है कि 24 जुलाई की रात आठ बजे से पूरा भोपाल 10 दिन के लिए लॉकडाउन रहेगा।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

 बाद में मिश्रा ने ट्वीट किया कि भोपाल में 10 दिन के लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दवा, दूध, सब्जी और सरकारी राशन की दुकानें ही खुली रहेंगी। इसलिए भोपाल के सभी लोगों से आग्रह है कि वे ज़रूरी सामानों का इंतजाम दो दिन में कर लें। उन्होंने कहा कि भोपाल में आने-जाने वालों के लिए पहले के लॉकडाउन की तरह ही ई-पास पर ही अनुमति मिल सकेगी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.