फिर लौटी ‘यंग बनाम ओल्ड’ की लड़ाई
khabarji news desk
देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस इन दिनों यंग बनाम ओल्ड की लड़ाई से जुझ रहा है। हालांकि यह कोई नई बात नहीं है कि कांग्रेस में युवा नेताओं के आगे अनुभव को तरजीह दी गई हो। ऐसा काफी पहले से होता आ रहा है।
एक समय ऐसा था कि कांग्रेस पार्टी के युवा और ऊर्जावान नेताओं से लोकसभा भरा हुआ रहता था। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, जितिन प्रसाद, संदीप दिक्षित और राहल गांधी जैसे लोग शामिल थे। यह नए जमाने की कांग्रेस थी, जिसने अपने दिग्गज नेताओं के साथ यूथ पावर की ब्रांडिंग की। लेकिन धीरे-धीरे स्थिति काफी बदल गई।
मध्य प्रदेश के दिग्गज और ऊर्जावान नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ना सिर्फ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की, बल्कि अपने समर्थक विधायकों के बल पर वर्षों बाद एमपी की सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार को भी गिरा दिया। सिंधिया एमपी की राजनीति में खुद को दरकिनार महसूस कर रहे थे।
मध्य प्रदेश में जब 2018 में कांग्रेस पार्टी की जीत मिली थी, इसका श्रेय ज्योतिरादित्य सिंधिया की रणनीति को दिया गया, लेकिन दो साल बीत गए उन्हें मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनाया गया। इसी साल मार्च में उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया।
महाराष्ट्र में कांग्रेस के युवा चेहरा मिलिंद देवड़ा ने भी हाल में मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं कई अन्या युवा नेता भी आजकल चर्चा में नहीं हैं। वहीं, राजस्थान की बात करें तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का श्रेय सचिन पायलट को दिया गया।
सोमवार को जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई तो इसमें सचिन पायलट ने हिस्सा नहीं लिया। पायलट के बागी तेवर से हरकत में आई कांग्रेस पार्टी ने स्थिति को संभालने के लिए दो वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन को राजस्थान भेज दिया।
हाल के राज्यसभा चुनाव में एक युवा नेता, जिन्होंने एक प्रवक्ता के रूप में विश्वसनीय काम किया था। कांग्रेस के एक प्रमुख प्रकोष्ठ की अध्यक्षता भी की थी- को एक दिग्गज नेता को ऊपरी सदन में भेजने के लिए अनदेखी झेलनी पड़ी।
अप्रैल 2019 में प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। वह दुर्व्यवहार करने वाले नेताओं को वापस पार्टी में लाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व से नाराज थी। प्रियंका बाद में शिवसेना में शामिल हो गई। इससे पहले असम में हिमंत बिस्वा शर्मा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता तरुण गोगोई के साथ अपने मतभेदों के कारण कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ दिया।
पार्टी के एक रणनीतिकार ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘ऐसे कई मामले हुए हैं जब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने युवा नेताओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया।’ एक अन्य नेता ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले एक महासचिव ने युवा नेताओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया।
युवा नेताओं का स्ट्राइक रेट भी खराब
वहीं, कांग्रेस के एक वर्ग का यह भी मानना है कि कुछ युवा नेता पार्टी की संभावनाओं को बढ़ाने में विफल रहे हैं। पार्टी के अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि अशोक तंवर हरियाणा के प्रभारी थे। लेकिन, कांग्रेस कोई भी बड़ा चुनाव जीतने में विफल रही। इसी तरह मिलिंद देवड़ा मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष थे, लेकिन पार्टी शहर की सभी सीटें हार गई।
पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस ने युवा नेताओं को बढ़ावा दिया है। जब सचिन पायलट 26 साल के थे, तब सांसद बने। 34 साल की उम्र में उन्हें केंद्रीय मंत्री, 35 साल की उम्र में का राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष और 40 साल की उम्र में उपमुख्यमंत्री बनाया गया।
वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने 2009 में छोड़ी थी कांग्रेस
अतीत में भी कांग्रेस ने उन प्रमुख युवा नेताओं का पलायन देखा है, जिन्हें दरकिनार कर दिया गया था। ममता बनर्जी ने 1988 में कांग्रेस के एक दिग्गज नेता के साथ झगड़े के बाद पार्टी छोड़ दी थी। बाद में वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं। इसी तरह, वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी दरकिनार किए जाने के कारण कांग्रेस छोड़ दी और 2009 में पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के बाद अपनी पार्टी बना ली।
कांग्रेस के एक युवा नेता जो पार्टी के लिए कानूनी मामलों का काम देखते हैं ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, ‘जब कांग्रेस पार्टी ने 2015 में दिल्ली में भूमि अधिग्रहण अधिनियम के खिलाफ रैली निकाली तो कई युवा नेताओं ने इसकी अगुवाई की थी। लेकिन तीन-चार दिग्गज नेताओं ने ही रैली को सफल बनाने के लिए संसाधन और लोगों की व्यवस्था की थी।’
पार्टी के कई नेताओं का मानना है कि केंद्रीय नेतृत्व में अनिश्चितता, विशेष रूप से 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद, ने कांग्रेस में गुटीय संघर्ष को बल दिया है। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद क्षेत्रीय नेताओं ने अपना कद बढ़ाने की कोशिश की है।
राजनीतिक विश्लेषक अमित तिवारी ने कहा, “यह सिर्फ युवाओं और दिग्गजों की लड़ाई की लड़ाई की बात नहीं है। यह नेताओं की अक्षमता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले और सचिन पायलट आखिरी नहीं है कि उनकी वरिष्ठ नेताओं के साथ मनमुटाव है। मुझे यह भी लगता है कि यूपीए -2 के बाद पार्टी को अच्छी तरह से व्यवस्थित नहीं किया गया।”