बाइक की सीट के नीचे छिपा था सांप, देखों वायरल वीडियो
गर्मी से राहत देने के साथ ही बारिश कई परेशानियां भी लेकर आती है। बारिश के चलते जहरीले सांप बाहर निकल आते हैं और ऐसी जगह छिप जाते हैं कि जान पर आ पड़े।
कुछ ऐसा ही मामला मुंबई से सामने आया है, यहां एक शख्स की बाइक की पिछली सीट के पहिए के नीचे सांप छिपा हुआ था। उसने महसूस किया कि पिछली सीट पर कुछ रेंग रहा था। जब देखा कि असल में ये क्या है तो उसके होश उड़ गए।
इस घटना का एक विडियो भी सामने आया है जिसमें वह शख्स ट्रैफिक के बीच में अपनी बाइक रोककर सांप को निकालने का प्रयास करता दिख रहा है। दरअसल जब बाइक विसार के आरजे नाका पहुंची तो दूसरे टू वीलर यात्री ने अलर्ट दिया कि उसकी बाइक के पिछले पहिए के नीचे सांप है।
विडियो में देखा जा सकता है कि बाइकर सांप को निकालने के लिए डंडी का इस्तेमाल कर रहा है। उसने सड़क किनारे बाइक खड़ी की और छड़ी से सांप निकालने की कोशिश करने लगा। कुछ देर बाद सांप बाहर निकलकर सड़क किनारे चला गया। स्नेक रेस्क्यूअर चित्रा पेडनेकर ने बताया कि विडियो में दिख रहा सांप कॉमन कैट स्नेक प्रजाति का है। बता दें कि मुंबई मे शनिवार से बारिश हो रही है।