‘सूर्यवंशी’ से करण जौहर का नाम हटने की पीछे की सच्चाई क्या है
बॉलीवुड में उपजे नेपोटिस्म के विवाद के बाद से ही फिल्ममेकर करण जौहर लगातार विवादों के घेरे में हैं. उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच करण जौहर के खिलाफ चल रहे मुहिम को देखते हुए फिल्म सूर्यवंशी से उनका नाम हटा दिया गया है.
पिछले दिनों ये दावा किया जा रहा था कि फिल्म मेकर करण जौहर ने खुद ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ छोड़ दी थी. बताया जा रहा था कि ऐसा उन्होंने सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म की बहस में घसीटे जाने की वजह से सूर्यवंशी से अपना नाम हटवा लिया था.
ये भी पढ़े: सुशांत सिंह राजूपत ने 50 सिम कार्ड क्यों बदले
लेकिन इस मामलें में ना तो अक्षय कुमार और न ही रोहित शेट्टी का कोई बयान आया था और ना ही करण जौहर ने कुछ आधिकारिक तौर पर कहा था. अब इस मामलें में जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सच्चाई बताते हुए ट्वीट किया है.
तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि ‘जरूरी सूचना… करण जौहर के बारे में कहा जा रहा था कि वो सूर्यवंशी फिल्म के प्रोड्यूसर नहीं रहे हैं, यह खबर झूठी है. रिलाइंस एंटरटेनमेंट ने इसपर सफाई दी है. उनके इस ट्वीट से जाहिर है कि करण जौहर अब भी अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की हिस्सा हैं, उन्हें लेकर फैल रही ये खबरें पूरी तरह झूठी हैं.
ये भी पढ़े: अपने घर का बिजली बिल देखकर तापसी पन्नू हुई हैरान-परेशान
गौरतलब है कि सूर्यवंशी पहले 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज भी कैंसिल कर दी गई. धर्मा प्रोडक्शन और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनी इस कॉप यूनिवर्स फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अजय देवगन, सिंघम के तौर पर खास एपीयरेंस देते हुए दिखाई देंगे.