Breaking news
Ajay Devgn की बेटी ने हेटर्स को ऐसे दिया जवाब, देखें वीडियो
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन के अभी बॉलीवुड में आने में काफ़ी  वक़्त है, मगर सोशल मीडिया की वो पहले ही स्टार बन चुकी हैं। नीसा के बारे में लोग ज़्यादा कुछ नहीं जानते, मगर अब ख़ुद नीसा ने अपने बारे में कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया है। दरअसल, काजोल ने इस वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें नीसा अपनी आवाज़ में अपने बारे में बात कर रही हैं।

Ajay Devgn की बेटी नीसा देवगन ने हेटर्स को पहली बार दिया मैसेज, काजोल ने शेयर किया वीडियो

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गये इस वीडियो को काजोल ने क्वारंटाइन टेप्स नाम दिया है। इस वीडियो में नीसा कहती हैं कि असली नीसा को मैं अभी भी पहचानने की कोशिश कर रही हूं। मुझे लगता है कि जब आप उम्र के इस पड़ाव पर होते हैं तो आप हर रोज़ कुछ नया सीख रहे होते हैं।

ये भी पढ़े: अपने घर का बिजली बिल देखकर तापसी पन्नू हुई हैरान-परेशान

एक टीनएजर के लिए सेल्फ डिस्कवरी सबसे अहम बात है। सेल्फ इम्प्रूवमेंट की स्थिति में बने रहना। ख़ासकर, ऐसे वातावरण में जहां आप को लगातार अटेंशन मिल रही हो, हालांकि मेरे माता-पिता ने मुझे काफ़ी हद तक इससे बचाकर रखा है, फिर भी मुझे इसका पता नहीं था कि लोगों को कैसे पता चलता है कि वो क्या हैं।

इस वीडियो में नीसा अपने पिता अजय देवगन की सलाह को लेकर भी कहती हैं- उन्होंने हमेशा मुझे इस बात का यक़ीन दिलाया कि मैं कुछ भी कर सकती हूं, अगर मैं कड़ी मेहनत करूं। मुझे हमेशा ये लगता है कि मैं कुछ भी करूं, मैं अपने माता-पिता को देखती हूं और मेरा हर भाव एक मैग्निफाइंग ग्लास से देखा जाता है। ईमानदारी से, उन सभी हेटर्स को कहूं तो ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो मेरे बारे में अच्छा कहते हैं और मुझे कभी-कभी लगता है कि मैं इसकी हक़दार नहीं हूं।

ये भी पढ़े: सलमान खान ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, भड़के सुशांत के फैन्स

17 साल की नीसा सिंगापुर में यूनाइटेड कॉलेज ऑफ़ साउथईस्ट एशिया में पढ़ रही हैं। नीसा को ट्रैवलिंग का काफ़ी शौक़ है और कॉमेडी फ़िल्में पसंद हैं। कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान वो अपने घर मुंबई आ गयी थीं।

नीसा सोशल मीडिया में काफ़ी सक्रिय हैं और उनकी तस्वीरें काफ़ी पसंद की जाती हैं। हालांकि, कई बार उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है, जिसका अजय देवगन ने समय-समय पर विरोध किया और बेटी के लिए स्टैंड लिया।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.