कोरोना के पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 14,516 केस
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते हुए चार लाख की ओर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में 14,516 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इतने ही वक्त में 375 लोगों की मौत हुई है। यह एक दिन में आए अब तक के सबसे अधिक कोरोना वायरस के मामले हैं।
यह भी पढ़े : जिम में सनी लियोनी ने कुछ इस अंदाज में किया वर्कआउट, देखें VIDEO
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 के कुल मामले 3,95,048 हो गए हैं। इसमें से 2,13,831 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,68,269 एक्टिव केस हैं। कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 12,948 हो गई है।
वहीं, पहले की तुलना में कोरोना की जांच में भी तेजी लाई गई है। पिछले 24 घंटे में 189869 लोगों की कोरोना की जांच की गई है। इससे एक दिन पहले 1,76,959 लोगों की कोरोना जांच की गई थी।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़कर 1,24,331 हो गए हैं, जिसमें से 55665 सक्रिय मरीज हैं और 62773 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5893 हो गई है। तमिलनाडु में कोविड-19 मरीजों का कुल आंकड़ा 54449 हो गया है। अभी तक 666 लोगों की मौत हुई है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात खराब होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3137 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। यह अभी तक एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़े : दुनियाभर में कोरोना वायरस से साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों की मौत
इन नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 50 हजार से अधिक हो गए हैं। शुक्रवार को राजधानी में 66 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण से हो गई। दिल्ली में अभी तक 23569 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का कुल आंकड़ा 2035 हो गया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बात करें तो यहां 15785 संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 5659 सक्रिय मरीज हैं और 9638 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 488 लोगों की जान गई है। मध्य प्रदेश में भी कोरोना के दस हजार से ज्यादा मामले हैं। अब तक राज्य में 11582 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिसमें से 495 लोगों की मौत हुई है।