जिम में सनी लियोनी ने कुछ इस अंदाज में किया वर्कआउट, देखें VIDEO
लॉस एंजेलिस में लॉकडाउन के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों पर कुछ ढील दी गई है, जिसमें जिम ओपन करना भी शामिल हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इस बात से बेहद खुश हैं क्योंकि उन्हें आखिरकार एक लंबे समय के बाद जिम में दोबारा वर्कआउट करने का मौका मिल रहा है.
सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में वर्कआउट करते नजर आ रही हैं.
वीडियो में सनी फेस मास्क के साथ दिख रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सनी लियोनी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “तीन महीनों के बाद आखिरकार जिम खुल गए हैं.” एक्ट्रेस के इस वीडियो को अब तक 7 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बता दें कि सनी फिलहाल अपने पति डेनियल वेबर और बच्चों निशा, अशर और नोह के साथ लॉस एंजेलिस में रह रही हैं.
कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन में ही सनी अपने पति और बच्चों के लिए अमेरिका चली गई थीं क्योंकि उनका मानना था कि महामारी के दौरान वह भारत के मुकाबले अमेरिका में ही ज्यादा सुरक्षित हैं.
सनी सोशल मीडिया के जरिए पिछले काफी दिनों से फैन्स को एंटरटेन कर रही हैं. एक्ट्रेस के फैन्स उनके लेटेस्ट फोटो और वीडियो आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. सनी के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 36 मिलियन से अधिक है.
बता दें कि सनी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2012 में पूजा भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद से सनी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.