एक्ट्रेस ने टॉपलेस फोटो पोस्ट किया, तो बॉयफ्रेंड का आया ये रिएक्शन
बिग बॉस के 11वें सीजन में अपने बेबाक अंदाज और बोल्डनेस से सुर्खियां में आई टीवी एक्ट्रेस बेनाफ्शा सूनावाला एक फिर चर्चा में आई. बेनाफ्शा सिर्फ शो में ही नहीं रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और डेयरिंग हैं.
बेनाफ्शा सूनावाला ने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनी एक टॉपलेस फोटो पोस्ट की है. इस फोटो को लेकर जब उन्हें ट्रोल किया जाने लगाl तब उन्होंने इस फोटो को डिलीट कर दियाl हालांकि इसके पहले उन्होंने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब भी दिया थाl
दरअसल, बेनाफ्शा सूनावाला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक बेहद हॉट फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो टॉपलेस नजर आ रही हैं. बेनाफ्शा की इस तस्वीर पर जबरदस्त कमेंट की बारिश हो रही हैं. उनकी तस्वीर बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा ने कमेंट करते हुए ये जाहिर कर दिया था कि उनके होश उड़ गए हैं.
बेनाफ्शा का ये अंदाज देखकर प्रियांक शर्मा के होश उड़ गए. उन्होंने तस्वीर की हॉटनेस बयान करने के लिए कई इमोजी भी शेयर किए थे. सिर्फ यही नहीं प्रियांक शर्मा का कमेंट देखकर बेनाफ्शा सूनावाला गदगद हो गई थीं और उन्होंने प्रियंका को दुनिया का सबसे सपोर्टिव बॉयफ्रेंड बताया था. उन्होंने कमेंट के रिप्लाई में लिखा था- ‘प्रियांक शर्मा आई लव यू, दुनिया का सबसे सपोर्टिव बॉयफ्रेंड’.