प्रीति जिंटा ने बताए होम क्वॉरंटाइन के साइड इफेक्ट्स
दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के चलते जो लोग बहार से आये है या किसी के अंदर कोरोना के लक्षण है तो उनको कुछ दिनों के लिए होम क्वॉरंटाइन किया जाता है.
ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने एक वीडियो साझा कर होम क्वॉरंटाइन के साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया है। इस वीडियो में प्रीति के साथ पति और ब्रुनो भी नजर आ रहें है
वैसे तो प्रीति अकसर सोशल मीडिया पर ब्रुनो के साथ अपने वर्कआउट करने के वीडियोज साझा करती रहती हैं। प्रीति ने लॉस एंजेलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में साल 2016 के फरवरी में जेन गुडएनफ संग शादी की थी।
प्रीति ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा किया है, जिसमें उन्हें अजीबोगरीब आवाजें निकल रही है. इस वीडियो में उनके पति और ब्रुनो अपना सिर हिलाते हुए नजर आ रहे है। वहीं एक दूसरी वीडियो में प्रीति अपने पति जेन गुडएनफ का हेयर कट करते हुए दिख रही हैं।
बाल काटने वाली वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि मुझे पता है कि वह वास्तव में मुझ पर भरोसा करता है जब वह मुझे अपने बालों को काटने देता है goes मुझे उम्मीद है कि यह अन्यथा ठीक हो जाएगा … मैं इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहती। Pls प्रार्थना करें कि मिस्टर गुडएनफ को गुडएनफ हेयरकट मिले।
साथ ही प्रीति ने दूसरी वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “होम क्वॉरंटाइन के साइड इफेक्ट्स। उम्मीद करती हूं कि यह सब कुछ बीत जाने के बाद भी हम समझदार बने रहेंगे और यह भी उम्मीद करती हूं कि अगर आप घर पर परेशान और चिंतित हैं, तो यह आपके चेहरे पर मुस्कान लेकर आएगी।