खुशखबरी : 15 जून से प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की तैयारी में योगी सरकार
देश में लगे लॉकडाउन के बीच अलग अलग राज्यों में काम करने वालों लाखों मजदूरों का पलायन हुआ था. इसमें सिर्फ यूपी में ही करीब 32 लाख प्रवासी मजदूर आये थे. इनके पलायन के दौरान शुरू हुई सियासत आज भी जारी है. दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अलग-अलग राज्यों से आए 32 लाख प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को 15 जून से रोजगार मुहैया करवाने जा रही है
इसके लिए सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने व्यापक निर्देश दे दिए हैं बीते दिन हुई अनलॉक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण, उद्योग, कृषि व अन्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसर तलाशे जाएं. साथ ही एक्सप्रेसवे, मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है. इन क्षेत्रों में श्रमिकों को रोजगार दिया जा सकता है. केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाओं में भी रोजगार के अवसर हैं, जिससे प्रदेश का नव निर्माण किया जा सकता है.
वहीं दूसरी ओर प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए सियासत भी तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि कोई भी प्रवासी मजदूर अब बिना जानकरी दिए दूसरे राज्यों में कमाने नहीं जा सकेगा.
इस मामलें में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब बिना जानकारी दिए कोई भी प्रवासी श्रमिक या कामगार काम करने के लिए महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेगा. ऐसे में प्रवासी मजदूरों के लिए अपने राज्य से बाहर काम करने के लिए समस्या उत्पन्न हो सकती है
32 लाख प्रवासी पहुंचे यूपी
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि देश में सबसे अधिक कामगार यूपी में आए हैं. अभी तक दूसरे राज्यों से 1680 ट्रेनों से लगभग 22.81 लाख श्रमिकों को लाए जाने की व्यवस्था की गई है. इसमें 22.01 लाख लोग प्रदेश में पहुंच चुके हैं. साथ ही कुछ मजदूर बसों, निजी वाहनों व अन्य माध्यमों से भी आए हैं. अब तक प्रदेश में 32 लाख लोग आ चुके हैं.
तमाम कवायदों के बीच यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को जारी आंकड़े के अनुसार प्रदेश में अब तक 10536 मरीज कोरोना पॉजिटिव मामलें सामने आये हैं. लेकिन अच्छी खबर ये है कि मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. अब तक विभिन्न जिलों से 6185 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.