देश में कोरोना के कुल 226770 केस, अब तक मौतें 6348
देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में रोजाना इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में करीब दस हजार नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2,26,770 पहुंच गई है। वहीं, अभी तक 6348 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक दिन में 9851 मामले मिले हैं और इतने ही समय में 273 लोगों की जान गई है।
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्य प्रभावित हैं। महाराष्ट्र में 77793 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 41402 सक्रिय मरीज हैं और 33681 डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, अब तक 2710 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में अब तक 25004 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 14456 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 9898 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 650 मरीजों की मौत हुई है।