Breaking news
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

चारू खरे

‘तेरे मेरे सपने’ और ‘रुक जाना नहीं’ जैसे सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ‘परिधि शर्मा’ आज टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। इसके बाद वह जोधा-अकबर में नज़र आईं। सीरियल में ‘जोधाबाई’ के रोल ने काफी शोहरत हासिल की, तो इसका पूरा श्रेय ‘परिधि शर्मा’ को जाता है।

जोधा गर्ल ने ‘पटियाला बेब्स’ से तीन साल बाद पर्दे पर वापसी की थी। लेकिन फिर अचानक एक दिन परिधि ने उस शो को अलविदा कह दिया। परिधि ने क्यों कहा शो को अलविदा, यह जानने के लिए हम ने उनसे कुछ खास बातचीत की…

पेश हैं परिधि से बातचीत के कुछ मुख्य अंश….

सवाल : जोधा का सफर कैसा रहा, किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा ?

परिधि : जोधा का सफर काफी रोचक था. बहुत सारी लर्निंग मिली। 7000 ऑडिशंस हुए थे तो उनमें से एक उभरकर सामने आना, यह काफी बड़ी बात थी मेरे लिए. दूसरी ओर मुझे घंटों तक लग जाते थे तैयार होने में।धीरे-धीरे फिर आदत होती गई। मैंने इस दौरान एक्टिंग की बारीकियों को ध्यान से सीखा समझा। जर्नी काफी लंबी थी पर आज तक वो किरदार लोगों के दिलों में जीवंत है। मुझे लोग परिधि के अलावा किसी नाम से जानते हैं तो वो है ‘जोधा’

सवाल : जोधा के किरदार से क्या सीखा आपने ?

परिधि : जोधा जो किरदार थी मेरी उनकी हिंदी बहुत साफ़ और स्पष्ट थी। तो मेरी हिंदी में काफी सुधार आ गया। मेरे शब्दों का चयन काफी सही हो गया। मेरी इतिहास के प्रति काफी रूचि बढ़ गई। जैसे वो समाज को लेकर काफी जागरूक रहती थी तो मेरी भी यही कोशिश रहती है कि मैं कितना लोगों को समझ सकूँ उनका ध्यान रख सकूं।

सवाल : पटियाला बेब्स में बबिता का किरदार ही क्यों चुना, क्या सोचकर कोई स्क्रिप्ट चुनती हैं ?

परिधि : दरअसल मुझे बिलकुल भी टीनएज की मां का रोल करने का मन नहीं था। ऑन स्क्रीन या जो हमें नहीं भी जानता था वो मुझे और अशनूर कौर को बहन समझता था। लेकिन फिर मैंने इस किरदार की खूबसूरती की वजह से इस रोल को चुना। जब मैं किसी स्क्रिप्ट को चुनती हूं तो उसकी कहानी को समझती हूँ और उस किरदार की क्या क्षमता है, क्या खासियत है, यह देखकर ही मैं किसी किरदार को निभाती हूँ।

सवाल : आपकी स्माइल किस पर गई है ?

परिधि : (हँसते हुए ) मुझे लगता है मम्मी पर।

सवाल : कभी ऐसा हुआ है, जब कॉन्फिडेंस की कमी महसूस हुई हो, कैसे बूस्ट कर सकते हैं कॉन्फिडेंस?

परिधि : मुझे छोटे पर टीचर से सवाल करने में बहुत डर लगता था। फिर भी मैंने पूछने की कोशिश करती थी। इसके अलावा मैं डांस कॉम्पीटीशन में पार्टिसिपेट करती थी जिससे मुझे सराहना मिलती थी। इससे मेरा जो फियर फैक्टर था वो काफी कम हो गया। आपकी जो खासियत या खूबी है, उसपर ध्यान दीजिए बजाय की अपनी कमी पर फोकस करने के, इससे जरूर आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा।

सवाल : पटियाला बेब्स को आपने अचानक क्यों छोड़ दिया ?

परिधि: दरअसल वो कहानी अपनी दिशा भटक गई थी। मैंने डायरेक्शन टीम को बोला कि मैंने जिस वजह से इस किरदार को चुना था, वो वजह ही खत्म कर दी गई है, तो उनका और मेरा कॉर्डिनेशन नहीं हो पाया। मैं इससे काफी नाराज थी। जिसकी वजह से मैंने शो को छोड़ना ही बेहतर समझा।

सवाल : पटियाला बेब्स या जोधा अकबर, किसका रि-टेलीकास्ट देखना पसंद करेंगी ?

परिधि: चूंकि पटियाला बेब्स में आखिरी में सबकुछ ठीक नहीं रहा। जोधा एक ऐसी कहानी थी जो शुरुआत से आखिरी तक स्पष्ट रही। तो बेशक मैं जोधा-अकबर का रि-टेलीकास्ट देखना चाहूंगी।

सवाल : हाल ही में लांच ‘दुआ’ सॉन्ग के बारे में बताइये और यूट्यूब चैनल का क्या उद्देश्य है ?

परिधि: कुछ क्रिएटिव करने और दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए मैंने यूट्यूब चैनल शुरू किया। सबसे पहले मैंने ‘आपके नाम देश का सलाम’ करके वीडियो बनाया था, जिसमें एक पूरी टीम का सहयोग था। दुआ एक पति-पत्नी की स्टोरी पर बेस्ड है। जिसमें कोरोना को लेकर कैसे वो अपनी ड्यूटी को जाता है और पत्नी किस डर को फेस कर रही होती है। उसकी सलामती की दुआ करती है। इस गाने को 50 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।

सवाल : कोई ऐसा सन्देश, जो फैंस को देना चाहेंगी ?

परिधि: सबसे पहले स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें। लॉकडाउन खुल भी जाए तो कृपया एक साथ भीड़ लगाकर निकल न पड़े। मेरे फैंस मुझे काफी मोटीवेट करते हैं। आर्मी है वो मेरी, तो बस ऐसे ही मेरे लिए प्यार और सम्मान बनाए रखें।

(चारु खरे के साथ परिधि शर्मा की फ़ोन पर हुई बातचीत के आधार पर )

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.