कोरोना: पिछले 24 घंटे में 6088 नए मामले
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बावजूद भी संक्रमण पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड बना रहा है। कोरोना के पिछले 24 घंटे में छह हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं। यह अब तक का एक दिन में मिले मरीजों का रिकॉर्ड है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 118447 कोरोना के मरीज हैं। पिछले एक दिन में 6088 मामले सामने आए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 3583 हो गई है। इससे पहले गुरुवार को कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,12,359 थी।
महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। अभी तक राज्य में 41642 केस मिल चुके हैं, जबकि 11726 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या राज्य में बढ़कर 1454 हो गई है। तमिलनाडु में 13967 केस मिले हैं, जिसमें से 6282 लोग ठीक हुए हैं। अब तक 94 की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 5515 लोग संक्रमित हैं। राज्य में 138 की मौत हुई है। वहीं, गुजरात में 12905 कोरोना के केस हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 773 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। कुल संख्या बढ़कर 11659 हो गई है। इसमें से 5567 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 194 लोगों की जान गई है।
अन्य राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश में 2647, असम में 203, बिहार में 1982, छत्तीसगढ़ में 128, हरियाणा में 1031 कोरोना के मरीज मिले हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में अब तक 1449 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, कर्नाटक में 1605 लोग कोविड 19 के मरीज हैं।
करीब 40 फीसदी मरीज ठीक: भारत के लिए एक अच्छी खबर यह कि अब तक लगभग 40 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 48534 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार, 70 प्रतिशत से अधिक मृतक कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।