यूपी में 10 महीने के मासूम में भी मिले कोरोना वायरस, हर जिले में बढ़ रहे कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को लखनऊ के केजीएमयू में 1062 सैँपल की जांच की गई जिसमें 98 पॉजिटिव मिले हैंद्ध मुरादाबाद के कुल पचास लोगों की रिपोर्ट में से सात की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आई है।
कोरोना संक्रमित मरीजों में एक 10 माह का बच्चा उसकी पांच वर्षीय चचेरी बहन भाई और एक महिला शामिल है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में दो कश्मीरियों समेत चार जमाती भी हैं। शेष 43 निगेटिव में बारह पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। संभल में भी एक मरीज कोरोना से संक्रमित पाया गया है।
लखनऊ और अलीगढ़ से देर रात आई रिपोर्ट ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि इस रिपोर्ट में गोविंदनगर की एक 63 वर्षीय महिला में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस महिला की विदेश से या देश में ही कहीं बाहर से शहर में वापस लौटने की हिस्ट्री नहीं है। अन्य पॉजिटिव मरीजों में मुगलपुरा का दस माह का बच्चा और उसकी पांच साल की चचेरी बहन है। मामूस के मां की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन इसे भी टीएमयू में बच्चे के साथ भर्ती किया जा रहा।
पांच साल की बच्ची के मां-बाप पहले ही कोरोना से संक्रमित हैं और क्वारंटाइन हैं। मुरादाबाद में लखनऊ से मिली कोरोना की रिपोर्ट में चार जमाती हैं। इनमें दो कश्मीर के युवा हैं। एक असम और एक जौनपुर का है। सीएमओ डॉ.मिलिंद चंद्र गर्ग ने बताया जिन मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शनिवार को मेडिकल टीम संबंधित मरीजों के निकट संबंधियों की जांच करेगी।