लॉकडाउन : पुलिस के रोकने पर निहंगों सिखों ने तलवार से काटा ASI का हाथ
देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। पीएम मोदी ने सभी राज्यों को इस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सख्ती करने को कहा है। इसके बाद भी कई जगह लोग लॉक डाउन को तोड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं सख्ती करने पर पुलिस कर्मियों पर हमला भी कर रहे हैं।
ऐसा ही मामला पंजाब के पटियाला से आया है। जहां रविवार को लोगों के एक समूह ने हमला कर एक पुलिसकर्मी के हाथ काट डाले जबकि दो अन्य पुलिस वालों को घायल कर दिया।
घटना के बाद पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने कहा, ‘आज सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों के एक समूह ने पटियाला की सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को घायल कर दिया। हरजीत सिंह जिनका हाथ कट गया है, उन्हें पीजीआई, चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है।’
पुलिस ने बताया कि चार-पांच ‘निहंगों (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह एक सफेद वाहन में यात्रा कर रहा था और मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा छह बजे एक सब्जी बाजार के पास उन्हें रुकने के लिए कहा। बिना पास के मंडी के अंदर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया, इस हमले में कई पुलिसवालों को जख्मी कर दिया गया और एक पुलिस अधिकारी का हाथ ही काटकर अलग कर दिया गया।
पटियाला एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू के मुताबिक हमले के बाद ये लोग वहां से भाग गए। पुलिस टीम ने जब इन लोगों का पीछा किया तो ये लोग बलवाड़ा के पास एक गुरुद्वारे में पहुंच गए। इन लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।