Breaking news
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

दिल्ली में कोरोना वायरस से पहली मौत सामने आई है. यहां के आरएमएल अस्पताल में शुक्रवार को 68 साल की महिला की मौत हो गई. भारत में अब तक कुल दो लोगों की मौत हो चुकी है. मृतक महिला के बेटे ने 5 से 22 फरवरी के बीच स्विट्जरलैंड और इटली का दौरा किया था. मृतक महिला के बेटे का भी इलाज जारी है.

आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के कुल 85 पीड़ित हैं, इलाज के बाद 10 की हालत सुधरी है और अभी भी 73 लोगों के कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि है. दिल्ली मेट्रो में सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है.

कोरोना वायरस को देखते हुए इंदौर में भी एक सम्मेलन रद्द किया गया. कोरोना की वजह से अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल का ऐलान कर दिया गया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने इसकी घोषणा की. ट्रंप ने कोरोना से लड़ने के लिए 50 बिलियन डॉलर के फंड का भी ऐलान किया.

अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज से भागे एक विदेशी जोड़े को कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नीचे उतारा गया और आइसोलेशन में रखा गया है. कुछ वायरल लक्षण मिलने के बाद दोनों अस्पताल पहुंचे थे.

उन्हें बताया गया था कि उन्हें कोरोना वायरस के लिए टेस्ट कराना होगा लेकिन दोनों वहां से भाग निकले. दोनों 9 मार्च को कोच्चि पहुंचे और वर्कला के एक रिसॉर्ट में ठहरे. उनकी उड़ान लंदन- दोहा- कोच्चि थी. आने जाने के लिए उन्होंने निजी टैक्सियों का उपयोग किया. वे अमेरिकी नागरिक हैं, जो लंदन में रहते हैं.

कोरोना वायरस के कारण आरएसएस ने बेंगलुरु में होने वाली वार्षिक प्रतिनिधि सभा को रद्द कर दिया है. ये बैठक 15 मार्च से 17 मार्च के बीच होनी थी. आरएसएस प्रतिनिधि सभा में 1450 प्रतिनिधि भाग लेने वाले थे.

इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, सहकार्यवाह भैया जी जोशी, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल समेत अन्य 5 सह सरकार्यवाह भी भाग लेने वाले थे. संघ की इस बैठक में संघ के देश भर के सभी प्रमुख पधाधिकारी भाग लेते हैं.

सूत्रों की मानें तो बैठक की अगली तारीख मार्च के अंत में तय की जाएगी. इस बैठक में बीजेपी से जेपी नड्डा, बीजेपी के महासचिव राम माधव और बीजेपी के संगठन मंत्री बीएल संतोष शुक्रवार को बेंगलुरु पहुंचे थे. 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.