Breaking news
यूपी में कोरोना से 45 संक्रमितों की मौत, 24 घंटे में मिले 222 नए मामले
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

यूपी में रविवार को कोरोना वायरस से 45 लोगों की मौत हुई जबकि संक्रमण के 222 नये मामले सामने आए। रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 45 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 22,518 हो गई है।

वहीं, संक्रमण के 222 नये मामले आने के साथ ही अभी तक कुल 17,05,596 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्‍य में इस समय 3,165 लोगों का कोविड-19 का घरों और अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

ताजा बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 169 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। राज्य में अभी तक कुल 16,79,913 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्‍य में शनिवार को 2.77 लाख से नमूनों की जांच की गई और अब तक 5.70 करोड़ से अधिक नमूनों के परीक्षण किये जा चुके हैं।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में लखनऊ में 23, कानपुर नगर में 17, वाराणसी में 15, गोंडा में 14, प्रयागराज में 11 और मुजफ्फरनगर में संक्रमण के 10 नये मामले आए हैं। इसी अवधि में लखनऊ और प्रयागराज में छह-छह, कानपुर नगर में पांच, शाहजहांपुर में चार और लखीमपुर खीरी में तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.