Breaking news
मायावती और कांग्रेस ने शुरू की उपचुनाव की तैयारी
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक बार फिर उपचुनाव के मैदान उतरने का फैसला किया है। यूपी में होने वाले आठ विधानसभा सीटों के उपचुनाव में मायावती ने अपने उम्‍मीदवार उतारेंगी। गौरतलब है कि पिछले उपचुनाव को छोड़ दें तो बसपा उपचुनाव में अपने प्रत्‍याशी नहीं उतारती थी।  

Mayawati faces crisis of survival in state politics | Deccan Herald

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पूरे दमखम के साथ उतरेगी। उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन के लिए पूरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने हर सीट के लिए कमेटी का गठन किया है।

प्रदेश में 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें नौगावां सादात (अमरोहा), बुलंदशहर, टुंडला (फिरोजाबाद), स्वार (रामपुर), बांगरमऊ (उन्नाव), घाटमपुर (कानपुर देहात), मल्हनी (जौनपुर) और देवरिया सदर सीट शामिल हैं। कांग्रेस ने हर सीट के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी प्रत्याशियों से आवेदन लेने और चयन का काम करेगी।

घाटमपुर (सु) सीट की जिम्मेदारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व मंत्री आरके चौधरी व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित को दी है। मल्हनी सीट के लिए पूर्व विधायक अजय राय, राम जियावन व पार्टी के महासचिव मकसूद खान को जिम्मेदारी दी गई है। देवरिया सदर सीट की जिम्मेदारी पूर्व विधायक नदीम जावेद, पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान व पार्टी के महासचिव विश्वविजय सिंह, बांगरमऊ सीट की जिम्मेदारी कानपुर कैण्ट से विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष सुहैल अख्तर अंसारी, पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी और महासचिव विवेकानन्द पाठक को सौंपी गई है।

Priyanka Gandhi asked to vacate government bungalow by August 1

पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री दीपक कुमार और प्रदेश महासचिव बदरूद्दीन कुरैशी टूण्डला विधानसभा, नौगावां सादत के लिए पूर्व सांसद प्रवीन सिंह ऐरन, विधायक नरेश सैनी, प्रदेश महासचिव अली यूसुफ अली और बुलन्दशहर के लिए पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, विधायक मसूद अख्तर, कांग्रेस महासचिव विदित चौधरी प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे। स्वार विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी पूर्व सांसद राशिद अल्वी, पूर्व विधायक नरेन्द्र पाल गंगवार और कांग्रेस महासचिव ब्रह्मस्वरूप सागर को सौंपी गई है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.