Breaking news
देश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, संक्रमित मरीजों की संख्‍या 20000 के करीब
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के 19 हजार 984 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 3870 लोग ठीक हो चुके हैं. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 640 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

नोएडा में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नोएडा-दिल्ली बॉर्डर बीती रात से सील कर दिया गया है. महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार जारी है. 24 घंटे में 552 मरीज सामने आए हैं, वहीं मुंबई में आंकड़ा 3500 के करीब जा पहुंचा है. गुजरात में भी कोरोना के मरीजों की संख्या दो हजार से ज्यादा हो चुकी है.

दिल्ली में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को जहांगीरपुरी में 6 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सोमवार को चांदनी महल पुलिस स्टेशन में तैनात 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि 3 पुलिसकर्मी पहले से ही संक्रमित थे

राजस्थान में कोरोना के 64 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अजमेर में 44, कोटा में 6, टोंक में 6, जयपुर में 4, भरतपुर में एक और जोधपुर में 3 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में मरीजों की संख्या 1799 हो गई है, जिसमें 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात में कोरोना के 94 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में मरीजों की संख्या 2272 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार सुबह अहमदाबाद में 61, सूरत में 17, वडोदरा में 8, राजकोट में 1, अरवल्ली में 5 और बोटाद में 2 नए मामले सामने आए हैं. पांच लोगों की मौत भी हुई है. प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 95 हो गया है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. कल जांच किए गए 704 सैंपल में से 12 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों का इलाज आगरा में चल रहा है. बिहार में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 131 हो गई है.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.