Breaking news
रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में नहीं होगी कटौती
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

वित्त मंत्रालय ने रविवार को साफ किया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की पेंशन में कोई कटौती नहीं होने जा रही है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सरकार पेंशन में 20 फीसदी कटौती करने पर विचार कर रही है। इसके बाद एक ट्विटर यूजर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल किया था कि क्या सच में पेंशन में कटौती होने जा रही है? 

वित्त मंत्रालय की ओर से ट्वीट किया गया, ‘रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि केंद्र कर्मचारियों के पेंशन में 20 फीसदी कटौती की योजना है। यह खबर झूठ है। पेंशन भुगतान में कोई कटौती नहीं की जाएगी। यह साफ किया जाता है कि सरकार के कैश मैनेजमेंट निर्देशों के तहत सैलरी और पेंशन पर कोई प्रभाव नहीं होगा।’ 

मंत्रालय के इस ट्वीट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी रीट्वीट किया है। इससे केंद्र सरकार के लाखों पेंशनभोगियों को राहत मिली है। दरअसल, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हुई है। सरकार ने पिछले दिनों राष्ट्रपति, पीएम से लेकर सांसदों तक के वेतन में कटौती की है। इसी तरह राज्यों ने भी विधायक और बड़े कर्मचारियों के वेतन में कमी की घोषणा की है। 

इसके बाद यह अफवाह भी तेजी से फैलने लगी थी कि सरकार अब रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन में भी कटौती करने जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मं भी दावा किया गया कि पेंशन में 20 फीसदी तक कटौती की जा सकती है। इस बीच एक ट्वीटर यूजर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से ट्विटर पर पूछा, ‘मैडम जी, सोशल मीडिया और टीवी चैनल्स पर केंद्र सरकार का एक सर्कुलर दिखाया जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि पेंशन में 20 पर्सेंट की कटौती की जाएगी। इससे रक्षा पेंशनभोगियों में पैनिक है। क्या यह सच है? कृपया तुरंत स्पष्ट करें।’ 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.