कोरोना: ‘प्लान T’ के बाद केजरीवाल सरकार का ‘ऑपरेशन शील्ड’
देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। लेकिन भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गुरुवार को देश भर में कोरोना के 781 नए मामले सामने आए। किसी एक दिन में कोरोना के संक्रमण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। भारत में कोरोना के अब तक 6410 मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि 199 लोग इस खतरनाक वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में ‘ऑपरेशन शील्ड’ शुरू करने का ऐलान किया है।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब केजरीवाल सरकार ने प्लान टी के बाद अब ऑपरेशन शील्ड पर काम करेगी। इसके ऑपरेशन के तहत सीलिंग, होम क्वारनटीन, आइसोलेशन, जरूरी सेवाएं, लोकल सैनिटाइजेशन और डोर टू डोर सर्वे पर जोर दिया जाएगा।
ऑपरेशन शील्ड के तहत इस प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा-
S- किसी इलाके को सील करना.
H- उस इलाके में रहने वाले लोगों को होम क्वारनटीन करना.
I- संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट और ट्रेस करना.
E- आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना.
L- अधिकारियों के जरिए लोकल इलाके का सैनिटाइजेशन.
D- उस इलाके में रहने वाले सभी लोगों का घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करना.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वो कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए इस ऑपरेशन शील्ड में सहयोग करें। दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाकों में ऑपरेशन शील्ड शुरू किया जा रहा है।
इससे पहले कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 5 टी प्लान बनाया था। इन पांच टी में टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीम वर्क और ट्रैकिंग-मॉनिटरिंग शामिल है।