कोरोना वायरस : जून के शुरुआती 9 दिनों में ही मई में आए टोटल केस के 50% से ज्यादा
भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज होती जा रही है। कोरोना वायरस देश में अभी पीक पर नहीं पहुंचा है मगर आंकड़े डरा रहे हैं। पिछले 6 दिनों से भारत में कोरोना के रोजाना 9 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,985 नए केस सामने आए और 279 मौतें रिपोर्ट की गईं।
जून के शुरुआती 9 दिनों में ही मई में आए टोटल केस के 50% से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। इन 9 दिनों में मौतों की संख्या भी मई के आंकड़े के आधे से ज्यादा है। जून महीने में अबतक करीब 84 हजार नए मामले सामने आए हैं जबकि पूरे मई में डेढ़ लाख इन्फेक्शंस का पता चला था।
जून में अबतक 2,300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि मई में कुल 4,251 कोरोना मरीजों की जान गई थी। देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,765,83 हो गई है। मृतकों की संख्या भी 7745 पहुंच गई है। अकेले महाराष्ट्र में अब तक 90 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 133632 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा 135206 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे पहले मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ें में कोरोना के 2,66,598 मरीज थे और 7466 लोगों की जान गई थी।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 90787 हो गई है। 44860 सक्रिय मरीज हैं और 42638 ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी तक 3289 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में 34914 कोविड-19 के मरीज हैं, जिसमें से 16282 सक्रिय हैं और 18325 ठीक हुए हैं। अभी तक 307 लोगों की जान गई।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस से हालात खराब हैं। यहां पर 31309 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 18543 लोग सक्रिय मरीज हैं। राजधानी में अभी तक 11861 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 905 हो गई है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को दावा किया था कि जुलाई के अंत तक सिर्फ राजधानी में कोरोना के मामलों की संख्या साढ़े पांच लाख तक हो सकती है। ऐसे में 80 हजार बेड्स की जरूरत होगी।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 11335 पहुंच चुकी है, जिसमें से 4365 लोग सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा 6669 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और राज्य में 301 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में संक्रमण से मरने वालों का आकंड़ा 8985 पहुंच चुका है।