Breaking news
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

बॉलीवुड में टीवी और फिल्मों की शूटिंग, टेक्निकल वर्क और पोस्ट प्रोडक्शन जैसे सभी काम 19 मार्च से बंद हैं। लॉकडाउन के चार फेज खत्म हो चुके हैं। अब देश अनलॉकिंग मोड में आ गया है।फिल्मी संगठनों ने गाइडलाइन्स जारी कर शूटिंग वापस शुरू करने की मांग भी महाराष्ट्र सरकार के सामने रखी है। इन सबके बीच विकी कौशल ने इंस्टाग्राम पर शहीद सरदार उधम सिंह की बायोपिक से जुड़ी खबर शेयर की है।

विकी ने लिखा- वी बिगिन अगेन

विकी ने पोस्ट प्रोडक्शन के शुरू होने की बात कविता के अंदाज में लिखी है। वे लिखते हैं- जब प्रकृति ने इशारा किया तो हमने सुना। तेज भागते हुए हमने स्लो मोशन में आने के लिए गियर बदले। अब फिर से एक बार बुलावा आया है। एक उत्साह है लेकिन सावधानी के साथ। सब कुछ फिर से शुरू करने की भूख है। इस भावना के साथहम शुरू करते हैं, फिर से… कल से यानी 8 जून से, सरदार उधम सिंह का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू हो रहा है।

जनवरी 2021 में होगी रिलीज

सरदार उधम सिंह पर बन रही फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2019 में शुरू हुई थी। इस फिल्म को 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज करने की प्लानिंग थी लेकिन तीन महीने के लॉकडाउन के बाद काम पूरा नहीं हो सका, इसलिएअब फिल्म को15 जनवरी 2021 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म का डायरेक्शन शूजित सरकार ने किया है और प्रोडक्शन रॉनी स्क्रूवाला का है। एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर शूजित सरकार ने कहा था- यह एक मुश्किल फिल्म है, जिसे लम्बे समय तक पोस्ट प्रोडक्शन में रखना होगा।

ऐसी है फिल्म की कहानी

उधमसिंह 13 अप्रैल 1919को हुएजालियांवाला बाग नरसंहार के प्रत्यक्षदर्शी थे। जलियांवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को सरदार उधमसिंह को नरसंहार का बदला लेने का मौका मिला था।उन्होंनेपंजाब के गर्वनर जनरल रहे माइकल ओ’ ड्वायर को लन्दन में जाकर गोली मारी थी। हालांकि 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई थी।उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर ने दी ट्रीविया के साथ शुभकामनाएं।

विकी के इस पोस्ट पर फिल्म उरी के डायरेक्टर आदित्य धर ने फिल्म से जुड़ी बात भी शेयर की है। आदित्य ने लिखा- 8 जून, लेकिन 2018 में उरी की शूटिंग का पहला दिन था। बेस्ट ऑफ लक मेरे विक्कू। दुआ करते हैं तुम इस फिल्म के साथ भी सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दो।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.