Breaking news
देश के वो हॉटस्‍पॉट जिसने उड़ाई सरकार की नींद
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन का आज 40वां दिन है। लेकिन इस जानलेवा महामारी की रफ्तार कम नहीं हो रही है। भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2487 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 83 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।

इस बीच कुछ शहरों की कुछ जगहें कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर उभरी हैं. मतलब यहां बड़ी मात्रा में संक्रमण फैला है और इनमें बड़ी संख्या में मामले सामने आए हैं.

तब्लीगी मरकज, दिल्ली
तब्लीगी मरकज दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित है. यहां 13 से 15 मार्च के बीच समूह ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें विदेश से भी लोग शामिल हुए थे. लॉकडॉउन की घोषणा के चलते मरकज में बहुत सारे लोग फंस गए थे.

एक हजार से ज्यादा लोगों को मरकज प्रशासन अपने प्रबंध से घर भेजने में कामयाब भी रहा था. इनमें से भी एक बड़ी संख्या में बाद में संक्रमण पाया गया था. मरकज में रुके लोगों की स्क्रीनिंग 26 तारीख से शुरू हुई. बाद में जांच शुरू की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में संक्रमित लोग पाए गए.

19 अप्रैल को स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि मरकज से तब तक करीब 4,291 लोग मरकज के सिंगल क्लस्टर से थे. यह लोग पूरे देश भर में मिले थे. सरकार के मुताबिक मार्च की शुरूआत में करीब 8,000 लोगों ने मरकज की यात्रा की थी.

धारावी, मुंबई
मुंबई का स्लम एरिया धारावी भी बड़े पैमाने पर कोरोना से पीड़ित है. अब तक यहां 496 मामले सामने आ चुके हैं. शनिवार को यहां 89 मामले सामने आए थे. जबकि शुक्रवार को 38 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी.

धारावी काफी घनी आबादी वाला इलाका है. यहां करीब चार-पांच वर्ग किलोमीटर में ही लाखों लोग रहते हैं. फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. चारों तरफ बड़े पैमाने पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है.

हिंद पीढ़ी, रांची
झारखंड में अब तक 113 मामले सामने आए हैं. इनमें से 83 मामले सिर्फ रांची से हैं. 29 अप्रैल तक रांची में 78 मामले सामने आए थे, जिनमें 59 तो सिर्फ हिंद पीढ़ी इलाके से थे. शनिवार को यहां एक और मामले की पुष्टि हुई है. यह इलाका भी रांची का घनी आबादी वाला हिस्सा है.

नांदेड़, महाराष्ट्र
नांदेड़ में कोरोना के 20 मामलों की पुष्टि हुई है. यहां हुजूर साहिब में बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु रुके थे. पंजाब सरकार इन्हें बसों से पंजाब ले गई. वहां इनकी जांच कराई गई, जिसमें अब तक 215 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.

यह पंजाब के कुल 772 मामलों का एक चौथाई से भी बड़ा हिस्सा है. बता दें पंजाब में पिछले चार दिनों में दोगुने मामले हो चुके हैं. इस बीच महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि यात्रियों की बसों में बैठने से पहले स्क्रीनिंग की गई थी.

जहांगीरपुरी, दिल्ली
टीवी टुडे मीडिया समूह के मुताबिक 24 अप्रैल तक दिल्ली के जहांगीरपुरी में कुल 89 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी. यहां तीन बार कोरोना के मामले बड़ी संख्या में एक साथ आए. इलाके को दिल्ली सरकार ने हॉटस्पॉट भी घोषित किया है.

24 अप्रैल को यहां 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इससे पहले जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक से भी 31 लोग पॉजिटिव मिले थे. एक अन्य घटना में जहांगीरपुरी थाने के सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी.

दिल्ली: कापसहेड़ा में एक ही बिल्डिंग में 41 संक्रमित
दिल्ली की कापसहेड़ा क्षेत्र में एक ही बिल्डिंग से 41 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई. ठेके वाली गली स्थित इस बिल्डिंग में 18 अप्रैल को कोरोना का पहला मामला सामने आया था. इसके बाद प्रशासन ने 19 अप्रैल को इस बिल्डिंग से सील कर दिया था. बिल्डिंग सील होने के बाद यहां रहने वाले लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 41 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

दिल्ली: CRPF की एक बटालियन में 135 संक्रमित
दिल्ली के मयूरविहार स्थित सीआरपीएफ की एक बटालियन में कोरोना का भयानक संक्रमण फैल गया है. यहां 135 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. बटालियन का इलाका, शुरू में ही कुछ मामलों के सामने आने के बाद सील कर दिया गया था.

कोरोना में एक व्यक्ति भी कई लोगो में संक्रमण फैलाने के लिए जिम्मेदार बन जाता है. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के खरगौन में एक गांव से सामने आया है, जहां एक ही नाई से बाल कटवाने के चलते 6 लोग कोरोना संक्रमित हो गए. बताया जा रहा है कि नाई ने संक्रमित कपड़े का इस्तेमाल किया था. उस दिन खरगौन में 9 मामले सामने आए थे.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.