कनिका कपूर का अपार्टमेंट क्यों नहीं हुआ सील
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लखनऊ के महानगर इलाके में स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन की गई हैं. लॉकडाउन के वक्त हॉटस्पॉट तय करते समय उत्तर प्रदेश सरकार का दावा था कि उन्हीं इलाकों को हॉटस्पॉट में सील किया जा रहा है, जहां पर कोरोना पॉजिटिव पेशेंट मिले हैं, ऐसे में राजधानी लखनऊ के महानगर स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में कनिका कपूर रहती हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.
हालांकि अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है ,लेकिन आसपास के लोगों में यह संशय बना हुआ है कि कि प्रशासन ने इस अपार्टमेंट व कनिका कपूर के टावर या फ्लोर किसी को भी क्यों नहीं सील किया है?
लखनऊ में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज
बता दें कि राजधानी लखनऊ में अबतक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 32 हो गई हैं. साफ तौर से देखें तो आज जो 3 मरीज राजधानी में पॉजिटिव मिले है उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. लेकिन जो लोग पहले से पॉजिटिव थे उनसे संपर्क में आने से इन 3 लोगों में कोरोना संक्रमण हुआ है, तीनों लोग राजधानी लखनऊ के सदर इलाके के रहने वाले हैं.
अपार्टमेंट में हाई प्रोफाइल लोगों के आवास
दरअसल शहर में हॉटस्पॉट तय किए जाने पर भी रसूख का असर दिख रहा है. जिला प्रशासन ने शहर में जो 12 हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं उनमें कनिका कपूर का महानगर इलाका शामिल नहीं है. जबकि प्रशासन का दावा था कि हॉटस्पॉट उन्हीं इलाकों को बनाया गया है जहां से पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कनिका कपूर महानगर के जिस इलाके में रहती हैं वहां ज्यादातर अधिकारी और हाई प्रोफाइल लोगों के आवास हैं.
ऐसे में सवाल यह उठता है कि महानगर के इलाके में भी पॉजिटिव मरीज मिलने के बावजूद भी इस इलाके को हॉटस्पॉट की श्रेणी में क्यों नहीं रखा गया? क्या इन रसूखदारों को प्रशासन ने जानबूझ कर हॉटस्पॉट से अलग रखा है? या यह जिला प्रशासन की चूक है या लापरवाही? इसका जवाब अब प्रशासन को देना है.
क्या बोले लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का कहना है कि कनिका कपूर स्वस्थ हो चुकी हैं. जिसके कारण उनके इलाके को हॉटस्पॉट नहीं बनाया गया. वहीं, इंदिरानगर में मिले मरीज के परिवार के सदस्यों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए उसे हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखा गया है.
गौरतलब है कि बीते दिनों कनिका कपूर की छठवीं रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था. फिलहाल बॉलीवुड सिंगर को 14 दिनों तक अपने घर में क्वारंटाइन पर हैं.
बताते चले कि लखनऊ के जिन 12 इलाकों को सील किया गया है उनमें में डॉक्टर नाज़िया के घर के आसपास का इलाका विजय खंड, कैफ़ अली आब्दी के घर के आसपास का इलाका इंदिरानगर, डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आसपास का इलाका अलीना एंक्लेव खुर्रम नगर और यश ठाकुर के घर के आसपास का इलाका विशालखण्ड आंशिक रूप से सील. जबकि मस्जिद अलीजान, सदर, मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल, चारबाग, फूलबाग मस्जिद ,कैसरबाग, मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादतगंज, लाल मस्जिद, आलमनगर तालकटोरा, नजरबाग मस्जिद, कैसरबाग, खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर, अली हयात मस्जिद फैजुल्लागंज मड़ियाव और रजौली मस्जिद, गुडंबा शामिल हैं.