राजधानी लखनऊ से भी बढ़ी होगी रामनगरी अयोध्या
उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में विश्व स्तरीय पर्यटन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही नई अयोध्या बसाने जा रही है। इसके लिए अयोध्या विकास क्षेत्र का दायरा बढ़ाकर 872.81 वर्ग किमी करने की तैयारी है। यह राजधानी लखनऊ नगर निगम की सीमा 567.976 वर्ग किमी से अधिक होगा। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होना है। इसके बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए नई अयोध्या बनाने की तैयारियां चल रही हैं।
अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अयोध्या विकास क्षेत्र में कुल 343 गांव को शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है। इसमें अयोध्या के 154 गांव, गोंडा के 63 गांव और बस्ती के 126 गांवों के शामिल करते हुए नई अयोध्या विकास क्षेत्र बनाया जाएगा। इसके बाद अयोध्या विकास क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 87280.74 हेक्टेयर यानी 872.81 वर्ग किमी हो जाएगा। इन गांवों के अयोध्या विकास क्षेत्र में शामिल होने के बाद यहां की आबादी वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 8,73,373 हो जाएगी।
नवाबगंज पालिका परिषद भी शामिल होगा
गोंडा में आने वाले नवाबगंज पालिका परिषद और भदरसा नगर पंचायत भी अयोध्या विकास परिषद में शामिल होगा। नवाबगंज पालिका परिषद अयोध्या से बिल्कुल सटा हुआ है। यहां से अयोध्या की दूरी मात्र आधे घंटे में तय की जा सकती है।
अयोध्या विकास क्षेत्र में आने वाले गांव
उत्तर दिशा: गोंडा के दत्तनगर, गोकुला, नकहरा, सेमरा, शेखपुर, खरगूपुर, मौउहारी, जलालपुर, रौटिहा, परसपुर, सिरसा, कल्यानपुर, कोल्हमपुर, इमाम, हरबंशपुर, बल्लीपुरसनी, एकडंगा, शाहपुर, अकबरपुर व काजीपुर। बस्ती जिले के जगरनाथपुर, हैदराबाद, परवर पारा, जोगापुर, शेरपुर, परौरा, मुनियांवा कलन, अमिकिया, रिखीपुर, पावर, बल्दावडेरिया, जयंतीपुर, रानीछतर, ताला गांव, डुमरा, निरवाधन व हियारूपुर की उत्तरी सीमा तक।
दक्षिण दिशा: अयोध्या के मोहिउद्दीनपुर, भाईपुर, दौलतपुर, बंदीदासपुर, उसरू, अमौना, दसौली, छतिरवा, सरैया, पारा, कैला, कैला बिनायकपुर, राजापुर माफी, भदरसा टाउन बाहर, पिपरी, नंदीग्राम, बीबीपुर, रैथुआ, मधुपुर, कछौली, करमा कोंडरी, अंजना एवं मोहम्मदपुर अरती की दक्षिणी सीमा तक।
पूरब दिशा: बस्ती हियारूपुर, सरसना, चिरिहवा, पचवस, सोहगिया, गंगापुर-पांडेय, हिलासी, कवना, अर्जुनपुर, कन्जामिसिर, गोपालपुर पांडेय, शिवगढ़, आशादुही पूरे चेतन, पूरे सोनी तथा अयोध्या के मांझा पिपरी संग्राम, मांझापूर चेतन, जलालुद्दीन नगर उपरहार, नारा, कस्तूरीपुर, रसड़ामोर्हरम, गंगौली, हौंसा व मोहम्मदपुर अरती की पूर्वी सीमा तक।
पश्चिमी दिशा: गोंडा के दत्तनगर और अयोध्या के मंगलसी, मांझा, मंगलसी उपरहार, मांझा, रौनाही, रौनाही उपरहार, धन्नीपुर, गोपीनाथपुर, सोहावल, साल्हेपुर, निमैचा, कटरौली, कोला, मोइया कपूरपुर एवं मोहिउद्दीनपुर की पश्चिमी सीमा तक
अयोध्या विकास क्षेत्र का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इस पर जल्द फैसले की संभावना है। –अनूप कुमार श्रीवास्तव, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक
नई अयोध्या 872.81 किमी में बसेगी
अयोध्या 154 गांव
बस्ती 126 गांव
गोंडा 63 गांव
कुल क्षेत्रफेल होगा 87280.74 हेक्टेयर
वर्ष 2011 के आधार पर आबादी होगी 873373