काशी के ODOP कारीगरों के अच्छे दिन
यूपी में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) से हस्तशिलियों की कला को नई पहचान मिली है. वहीं, हस्तशिलियों के अच्छे दिनों के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मास्टर प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत अब सभी जिलों के शिल्पकारों को नई तकनीक से जोड़ा जाएगा, ताकि सामानों की खूबसूरती और निखर सके. इसके लिए यूपी सरकार की तरफ से हस्तशिलियों को स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी.
इस प्लान से परंपरागत हस्तशिलियों के अलावा युवा कारीगरों को भी जोड़ा जाएगा. मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा युवा इस फील्ड में अपना भविष्य बनाकर आत्मनिर्भर बन सकें. सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार डीपी सिंह ने बताया कि ओडीओपी योजना ने हस्तशिलियों को नई पहचान दी है, लेकिन उनके व्यवसाय चमकाने के लिए तकनीक से जोड़ना बेहद जरूरी है, तभी वो अपने इन सामान की पैठ इंटरनेशनल मार्केट में बना पाएंगे.
अलग अलग प्रॉडक्ट के लिए अलग अलग पाठ्यक्रम
डीपी सिंह ने बताया कि इसके लिए अलग अलग उत्पादों के हिसाब से पाठ्यक्रम बनाए जाएंगे और उसके जरिए सभी को ट्रेनिंग दी जाएगी. अलग अलग हस्त कलाओं की ट्रेनिंग अलग अलग तरीके से होगी. इसके क्वालिटी और निखर कर सामने आ सकेगी .
1000 करोड़ का है कारोबार
बता दें कि वाराणसी का लकड़ी का खिलौना, गुलाबी मीनाकारी और बनारसी साड़ी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट लिस्ट में शामिल है. सभी को मिलाकर करीब 1000 करोड़ का व्यवसाय है. ऐसे में इसकी ट्रेनिंग से कारीगरों के और अच्छे दिन आ जाएंगे.