Breaking news
सीएम योगी ने रिफॉर्म और परफॉर्म से यूपी को किया ट्रांसफॉर्म
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

अलीगढ़ में राजा महेंद्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यूपी सरकार की मुक्तकंठ से सराहना की। पीएम के कहा कि आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में विकास का नेतृत्व कर रहा है, यहां गरीब की सुनवाई है और उसका सम्मान भी। यह तारीफ यूं ही नहीं है।

इसके पीछे साढ़े चार सालों के दौरान सीएम योगी का वह परिश्रम है जिसमें उन्होंने यूपी के माथे से बीमारू राज्य का कलंक मिटाने के लिए दिन-रात की परवाह नहीं की। रिफॉर्म के जरिये परफॉर्म करते हुए यूपी को ट्रांसफॉर्म करने के योगी के सफल मिशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अलीगढ़ में एक बार फिर मुहर लगा दी।

पीएम के संबोधन पर गौर करें तो इसका निहितार्थ यही निकलेगा कि गत साढ़े चार वर्षों में राष्ट्रीय पटल पर एक नया, सक्षम और समर्थ उत्तर प्रदेश उभरकर सामने आया है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से पहले तक देश की सबसे बड़ी श्रमशक्ति का राज्य होने के बाद भी बीमारू की छवि के साथ देश में पांचवे नम्बर की अर्थव्यवस्था होने का दंश झेलने वाला यूपी आज लगातार प्रयासों से दूसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है।

कभी यहां की लचर कानून व्यवस्था से कोई निवेश करने को तैयार नहीं होता था, लेकिन बदले हालात में अब तो निवेश की होड़ सी मची है। नया उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यूपीएडा, गीडा ही नहीं कई आकांक्षात्मक जिले भी औद्योगिक विकास में द्रुत गति से आगे बढ़ रहे हैं। योगी सरकार की ओडीओपी योजना न केवल जिलों की स्थानीय शिल्प खासियत को संरक्षित कर रही है बल्कि सूक्ष्म व लघु उद्योग के निखरे रूप मेंबड़े पैमाने पर रोजगार का माध्यम भी बनी है। व्यापारियों को धमकाकर वसूली करने वाले माफिया जेलों में हैं।

उत्तर प्रदेश में साढ़े चार सालों में एक बड़ा बदलाव रोजगार के क्षेत्र में देखने को मिला है। 2017 तक यहां की बेरोजगारी दर 17 फीसदी तक थी जबकि आज 4 फीसदी है। उत्तर प्रदेश में इस दौरान साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। खास बात यह कि सबकुछ पारदर्शी तरीके से। न कोई सिफारिश चली और न ही नियुक्ति के नाम पर पैसे का खेल चला। सबकुछ योग्यता के आधार पर।

बदले औद्योगिक माहौल, पारदर्शी नियुक्तियों से प्रदेश की छवि में सकारात्मक बदलाव लाने में भी सफलता मिली। पूरे प्रदेश में उपेक्षित पड़े धरोहरों को शानदार पर्यटन स्थल के रूप में निखारने की बात हो, शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की या फिर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन की, योगी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में अविश्वसनीय सकारात्मक परिवर्तन आया है।

अलीगढ़ में प्रधानमंत्री ने यूपी में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर रिकॉर्ड खाद्यान्न खरीद, रिकॉर्ड गन्ना मूल्य का भुगतान करने के लिए भी योगी शासन की तारीफ की। यूपी के वर्तमान शासनकाल को लेकर पीएम का यह कहना भी काबिले गौर है कि 2017 के पहले केंद्र की योजनाओं को इस राज्य में लागू करने के लिए कई बार चिट्ठी लिखनी पड़ती थी। पीएम ने दो टूक जनता को यह समझाया कि सीएम योगी सबका साथ, सबका विकास और सबका विकास के फार्मूले पर उन लोगों को पर्याप्त अवसर दे रही है जो विकास के लाभ से अबतक वंचित थे।

पीएम ने कोविड के शानदार प्रबंधन और रिकार्ड वैक्सिनेशन के लिए भी अपने शब्दों से योगी की पीठ थपथपाई। खुद संक्रमित होने के बावजूद 18 घण्टे काम कर प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखने के उपाय पर मंथन, संक्रमण से मुक्त होने के फौरन बाद जान की परवाह न करते हुए ग्राउंड जीरो पर उतरना और हरवक्त लोगों को कोरोना से सजग करते हुए वैक्सिन के लिए प्रेरित करना योगी के रूटीन में शामिल रहा। ऐसे में कोविड टीकाकरण व संक्रमण से बचाव के लिए पीएम की तरफ से सीएम की सराहना आप ही होनी थी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ के कोविड प्रबंधन की तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन और नीति आयोग भी कर चुके हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.