यूपी में ‘देशी’ गायों के संरक्षण व संवर्द्धन से बढ़ रहा गोवंश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘देशी’ गायों के प्रति रुचि और उनके संरक्षण व संवर्धन की पहल बदलाव ला रही है। देशी गायों के पालन-पोषण के लिए किसान आगे आए हैं। साथ ही लोगों का देशी गायों के पालन पोषण के प्रति रुझान भी बढ़ा है।
मण्डल स्तर पर दुग्ध संघ लखनऊ भी इसमें बड़ी भूमिका निभा रहा है। किसानों को दुग्ध समितियों से जोड़कर दूध विक्रय बाजार भी उपलब्ध कराए जा हैं। इसके लिए सरकार प्रोत्साहन स्वरूप किसानों को पुरस्कार भी दे रही है। अकेले लखनऊ मण्डल में 02 साल में 31 किसानों को नन्दबाबा पुरस्कार से नवाजा है।
दुग्ध संघ लखनऊ ने मण्डल स्तर पर हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, उन्नाव, रायबरेली और लखनऊ में देशी गाय का पालन-पोषण करने वाले किसानों में इजाफा हुआ है। 02 सालों में देशी गाय के सर्वाधिक दूध देने वाले उत्पादक सदस्यों को नन्दबाबा पुरस्कार योजना का लाभ दिलाया है। वर्ष 2018-19 में 06 जनपद में 6 किसानों को जनपद स्तरीय पुरस्कार और 7 किसानों को विकास खंड स्तरीय पुरस्कार दिये हैं।
जबकि वर्ष 2019-20 के 06 जनपदों में 06 किसानों को और विकास खंड स्तर पर 12 लाभाथियों को पुरस्कृत करने का कार्य चल रहा है। नन्दबाबा पुरस्कार योजना से देशी गाय के सर्वाधिक दूध देने वाले उत्पादक सदस्य को जिला स्तर पर 21000 रुपये, विकास खंड स्तर पर प्रथम आने पर 5100 रुपये व पीतल धातु की नन्द बाबा एवं गाय की प्रतिमा प्रदान करती है।
‘समिति कल्याण कोष’ बना दुग्ध किसानों के लिए ‘संजीवनी’
राज्य सरकार की मंशा के अनुसार दुग्ध संघ लखनऊ स्तर पर समिति कल्याण कोष का गठन किया गया है। जो दुग्ध उत्पादक सदस्यों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। वर्ष 2019 से आज तक इस कोष से 15 लाभार्थियों को लाभ दिया गया है।
इस योजना से गाय पालकों की आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु होने की दशा में 35000 रुपये वित्तीय सहायता दी जा रही है। स्थायी अपंगता की दशा में 17500 रुपये, आंशिक अपंगता की दशा में 15000 रुपये, सामान्य मृत्यु पर 7500 रुपये, हाथ पैर टूटने पर उपचार के लिए 7000 रुपये, कैंसर आदि गंभीर बीमारी पर 30000 रुपये, रीढ़ की हड्डी टूटने पर 15000 रुपये, दुर्घटना में उपचार के लिए 5000 रुपये और किसी प्रकार का आपरेशन कराये जाने पर 5000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है।
इतना ही नहीं आकस्मिक दुर्घटना की दशा में यदि सदस्य कोमा की स्थिति में है तो 20000 रुपये और यदि मृत्यु हो जाती है तो अतिरिक्त 15000 रुपये दिये जा रहे हैं। इस प्रकार कुल 35000 रुपये की सहायता धनराशि दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध समिति के दुग्ध उत्पादक सदस्य को भुगतान किया जाता है।