Breaking news
डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में दिखी युवाओं की प्रतिभा, 2024 ओलंपिक की हो रही तैयारी
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित “प्रथम ऑनलाइन जिला स्तरीय डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप” का आयोजन निशुल्क किया गया। जिसमें चैंपियनशिप के निर्णायक मंडल के रूप में सर्वश्री सारंग पांडे जी, श्रीमती मंजुला पंत जी, श्रीनव जी, शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना श्रीयशी विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया । जिसको उपस्थित पदाधिकारियों ने भूरी भूरी प्रशंसा किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री अखिलेश विश्वकर्मा जी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए एसोसिएशन सभी निर्णायक मंडल को बुके द्वारा सम्मानित कराया तथा निर्णायक मंडल की उपलब्धियों एवं उनकी विशेषता पर प्रकाश डाला। तथा कहा कि ऐसे महान हस्तियां हमारे बीच में उपस्थित हैं हम सब का सौभाग्य है।

नूपुर सिंह ने ऑनलाइन प्रतियोगिता का बहुत ही सफल संचालन किया तथा सभी प्रतियोगियों को प्रेरित करते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि “मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता, हौसले से उड़ान होती है। केवी पंत जी एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि जल्द ही पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया जाएगा तथा उसी कार्यक्रम में रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि डांस स्पोर्ट्स की एक विधा को 2024 के होने वाले ओलंपिक गेम्स में शामिल किया गया है। तथा 2022 के एशियन गेम्स में भी शामिल किया गया है। ऑनलाइन प्रतियोगिता को कराने के लिए तकनीकी रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष सदन यादव जी एवं इस्लाम का मुख्य भूमिका रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीमती मिनी पंत, नूपुर सिंह, कमल जोशी एवं अन्य पदाधिकारियों के मुख्य भूमिका रही अंत में श्री के वी पंत जी ने सभी निर्णायक मंडल एवं सभी सहयोग करने वाले पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया एवं कार्यक्रम की समापन घोषणा की।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.