Breaking news
यूपी में अब टीईटी अभ्‍यर्थियों के लिए नि:शुल्‍क कोचिंग
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

यूपी टीईटी की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों के लिए अच्‍छी खबर है। कोरोना काल की वजह बंद चल रही नि:शुल्‍क कक्षाएं फिर से शुरू हो गई है। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्‍थान की ओर से अभ्‍युदय कोचिंग की तर्ज पर टीईटी अभ्‍यर्थियों के लिए नि:शुल्‍क कोचिंग की शुरूआत की गई है। जहां पर टीईटी के टॉपर व शिक्षाविद छात्रों को टीईटी परीक्षा की तैयारी के गुर सिखा रहे हैं।

जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्‍थान के प्राचार्य डॉ पवन सचान बताते हैं कि कोरोना संक्रमण की वजह से टीईटी अभ्‍यर्थियों के लिए शुरू की गई नि:शुल्‍क कक्षाएं बंद चल रही थी। जूम एप के माध्‍यम से इन कक्षाओं का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है।

इसके अलावा डॉयट के यू टयूब चैनल पर तैयारी से जुड़ी विडियोज भी अपलोड की जा रही है। जिनको देख कर अभ्‍यर्थी टीईटी की तैयारी कर सकते हैं। डॉयट की ओर से सोमवार को भी एक विडियो अपलोड की गई थी। महज कुछ घंटों में ही एक हजार से अधिक अभ्‍यर्थियों ने उस विडियो को देख लिया है।

टीईटी के टॉपर लेंगे क्‍लास

डॉ पवन सचान बताते हैं कि यूपी टीईटी की तैयारी कैसे करें, कौन से विषय जरूरी है, टाइम मैनेजमेंट कैसे किया जाए। यह सब अभ्‍यर्थियों को यूपी टीईटी के टॉपर बताएंगे। इसके अलावा विषय विशेषज्ञों के द्वारा भी अभ्‍यर्थियों की कक्षाएं ली जाएंगी। कक्षा में शामिल होने के लिए डॉयट की ओर से जूम आईडी व पासवर्ड अभ्‍यर्थियों को मुहैया कराया गया है।

डॉ सचान बताते हैं कि नियमित रूप से अब कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि अभ्‍यर्थियों की बेहतर तैयारी के लिए अपने-अपने विषयों में महारत रखने वाले डायट के विशेषज्ञ प्रवक्ताओं की पूरी टीम लगाई गई है। इसमें मंगलवार की क्लास अनुभवी प्रवक्ता- भौतिक विज्ञान के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर अजीम प्रेम जी यूनिवर्सिटी एवं उ. प्र. टीईटी 2011 टॉपर ) डॉ संजय शर्मा लेंगे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.