स्वास्थ्य कैम्प में हुई लोगों की जांच, कोरोना को लेकर किया गया जागरूक
- किसान पथ पर उतार-चढ़ाव की उठी मांग, विधायक अविनाश त्रिवेदी को सौंपा ज्ञापन
सोमवार को ग्राम दुग्गौर के प्रसिद्ध ‘बीर बाबा देव स्थान’ में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य कैम्प में करीब 700 लोगों को दवा वितरण की गयी। इस दौरान महामारी कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया।
कैम्प में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरब गांव के प्रभारी डॉ अनिल पाण्डेय जी और उनकी पूरी टीम, सईदस एजुकेशनल एण्ड सोशल फाउंडेशन के सहयोग से क्षेत्र के मरीजों का इलाज किया गया।
साथ ही जे पी होम्यो फार्मेसी कॉलेज एवं हॉस्पिटल के माध्यम मरीजों की खून जांच, बी पी एवं शुगर की जांच मुफ्त की गई।
स्वास्थ्य कैम्प के बाद प्रसिद्द देव स्थान में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। कवि सम्मेलन में डॉ आशुतोष वाजपेयी जी डॉ मंजुल मंजर अरविंद कुमार झा सूर्य प्रकाश सूरज शाहबाज़ तालिब डॉ बलवंत सिंह हर्षित मिश्र लोगों ने अपने प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को भाव विभोर किया। हास्य व्यंग्य के साथ साथ होली गीत एवं अवधी गीतों का खूब रंग जमा।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि पहुंचे स्थानीय विधायक अविनाश त्रिवेदी जी को कार्यक्रम के आयोजक राजन पाण्डेय ने क्षेत्र की जनता की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा। राजन पाण्डेय ने बताया कि भुइयन माता मंदिर सरौरा और बीरबाबा देव स्थान दुग्गौर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं लेकिन यहां आने वाले लोगों के लिए शौचालय की व्यवस्था नही है। इसलिए जनता की मांग है कि दोनों ही स्थानों में एक-एक शौचालय का निर्माण कराया जाए साथ ही एक-एक सौर उर्जा की लाइट प्रदान की जाए।
इसके साथ ही राजन पाण्डेय ने किसान पथ (आउटर रिंग रोड) पर बीरमपुर के पास उतार चढ़ाव और एक चौराहा की व्यवस्था कराए जाने का अनुरोध किया। ज्ञापन में धोबैला से खटैय्या सम्पर्क मार्ग और कोडरी चौराहे से सरौरा सैरपुर लिंक मार्ग को पक्की सड़क बनाए जाने की मांग भी की गई।
विधायक अविनाश त्रिवेदी ने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का ज्ञापन स्वीकार किया और उनका हर संभव निराकरण करने का आश्वासन दिया।