Breaking news
ऋषभ पंत ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जहां तक कोई नहीं पहुंचा
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 9 जनवरी 2021 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इतिहास रच दिया। वह ऑस्ट्रेलिया में लगातार 9 पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी क्रिकेटर बन गए।

उन्होंने वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स, इंग्लैंड के वॉल्टर हैमंड और हमवतन रुसी सुरती के रिकॉर्ड तोड़े। विवियन रिचर्ड्स, वॉल्टर हैमंड और रुसी सुरती टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में लगातार 8 पारियों में ही 25 या उससे ज्यादा रन बनाए पाए थे।

ऋषभ पंत का यह 15वां टेस्ट मैच है। उनका ऑस्ट्रेलिया में यह छठा टेस्ट मैच है। ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर 2018 को एडिलेड में खेला था। उस मैच की पहली पारी में उन्होंने 25 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना दूसरा टेस्ट 14 दिसंबर 2018 से शुरू हुए मैच में खेला। प

र्थ में हुए उस टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 36 और दूसरी पारी में 30 रन बनाए थे। ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2018 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला। उस मैच की पहली पारी में 39 और दूसरी पारी में 33 रन बनाए थे।

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना चौथा टेस्ट 3 जनवरी 2019 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला था। उस मैच की पहली पारी में उन्होंने नाबाद 159 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, क्योंकि वह मैच ड्रॉ हो गया था।

 ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया में पांचवां टेस्ट मैच पिछले साल 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे टेस्ट) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया मुकाबला था। उस मैच की पहली पारी में उन्होंने 29 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी। अब इस टेस्ट मैच में भी वह 25 से ज्यादा रन का स्कोर बना चुके हैं।

बता दें कि वॉल्टर हैमंड ने अपने करियर में 85 टेस्ट मैच खेले थे। इसमें उन्होंने 7249 रन बनाए थे। उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 50,551 रन और 167 शतक थे। गुजरात के सूरत में 25 मई 1936 को जन्में रुसी सुरती ने अपने करियर के दौरान 26 टेस्ट मैच खेले थे। इसमें उन्होंने 1263 रन बनाए थे। टेस्ट में उनका हाइएस्ट स्कोर 99 रन था। उनका 76व साल की उम्र में 13 जनवरी 2013 को मुंबई में देहांत हुआ था।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की प्रतिभा के तो सभी कायल हैं। सर की उपाधि से सम्मानित रिचर्ड्स ने अपने करियर के दौरान 121 टेस्ट और 187 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। इसमें उन्होंने क्रमशः 50.23 के औसत से 8540 टेस्ट और 47 के औसत से 6721 वनडे रन बनाए। टेस्ट में उन्होंने 24 शतक और 45 अर्धशतक लगाए। वहीं, वनडे में 11 शतक और 45 अर्धशतक लगाए।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.