Breaking news
सनफ्लावर बिकिनी पहन इस एक्ट्रेस ने बढ़ाई सर्दी में गर्मी
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने नए साल का जश्न मालदीव में मनाया है. बीते कुछ वक्त से वो अपने खाली-पीली को-स्टार ईशान खट्टर के साथ मालदीव में वैकेशन सेलिब्रेट कर रही हैं. अनन्या ने न्यू ईयर पर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर करते हुए फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. फोटोज में अनन्या बिकिनी पहनकर समंदर से बाहर आती नजर आ रही हैं.

अनन्या ने सनफ्लॉवर पैटर्न वाली बिकिनी पहनी है और डिजाइनर चश्मा लगाया हुआ है. तस्वीरें शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा, “looking on the brighter side #Hello2021.” फोटो को कुछ ही घंटे में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कमेंट बॉक्स में ढेरों लोगों ने अनन्या के लुक की तारीफें की हैं. मालूम हो कि अनन्या पांडे अभी शकुल बत्रा के एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं.

Ananya Panday To Kiara Advani, These Celebs Welcomed 2021 In Maldives

मालदीव में मना रहीं छुट्टियां

ईशान और अनन्या दोनों ही मालदीव की अपनी वैकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहे हैं. फैन्स को फिल्म खाली-पीली में दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी. हाल ही अनन्या ने अपनी एक कमाल की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि 2020 शुक्रिया हमें बहुत सारे लेसन्स और प्यार देने के लिए.” बता दें कि अनन्या ने अपने करियर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी.

Ananya Panday is Pregnant Asked Fan in a Comment Chunky Pandey Daughter  Reacts on it - 'क्या अनन्या प्रेग्नेंट है!' एक फैंस के कमेंट पर चंकी पांडे  की बेटी ने दिया यूं

क्या हैं आने वाले प्रोजेक्ट?

इसके बाद वह फिल्म पति पत्नी और वो और खाली पीली जैसी फिल्मों में काम करती नजर आ चुकी हैं. उनके हाथ में फिलहाल दो प्रोजेक्ट हैं. पहली है शकुन बत्रा की फिल्म जिसका नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है और दूसरा विजय देवराकोंडा का वो प्रोजेक्ट जिसे पुरी जगन्नाथ संभाल रहे हैं. ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.