टाइफॉयड के बुखार में तेजी से रिकवरी करने के लिए खाएं ये चीजें
टाइफॉयड का जानलेवा बुखार साल्मोनेला टाइफी नामक बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है. इस बीमारी से शरीर में खून की कमी होने लगती और हमारा इम्यून सिस्टम और लिवर ठीक से काम करना बंद कर देता है. इसमें तेज बुखार से इंसान का बदन तपने लगता है. कई बार डायरिया जैसी दिक्कतें भी होती हैं. टाइफॉयड में डॉक्टर मरीज को खास डाइट फॉलो करने की सलाह देते हैं.
तरल पदार्थ- टाइफॉयड में प्यास न लगने की वजह से रोगी डीहाइड्रेशन का शिकार हो सकता है. आपको दस्त या डायरिया जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. इस खतरे से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लें. रोजाना कम से कम 8 ग्लास पानी पीएं. नारियल पानी इस बीमारी में बेहद फायदेमंद माना जाता है.
कार्बोहाइड्रेट वाली चीजें
कार्बोहाइड्रेट वाली चीजें- टाइफॉयड के बुखार में ज्यादा कार्बोहाइड्रेट वाली चीजें खाने से भी शरीर को फायदा होता है. हालांकि एक बात का ध्यान रखें कि आप जो भी चीजें खा रहे हैं, उन्हें पचाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. उबले हुए आलू या उबले हुए चावल इसमें फायदा दे सकते हैं.
मुनक्का
मुनक्का- टाइफॉयड के बुखार से राहत पाने के लिए मुनक्का बेहतरीन चीज है. इसे यूनानी औषधी के रूप में भी देखा जाता है. मुनक्का में सेंघा नमक मिलाकर या उसे तवे पर भूनकर खाने से टाइफॉयड का बुखार कम हो जाता है. तेज बुखार चढ़ने पर आप 4-5 मुनक्का भूनकर खा सकते हैं.
डेयरी प्रोडक्ट
डेयरी प्रोडक्ट- टाइफॉयड के बुखार में मरीज काफी कमजोरी महसूस करता है. ऐसे में शरीर को ताकत की जरूरत होती है और इसके लिए डेयरी प्रोडक्ट काफी फायदेमंद साबित होते हैं. शरीर को एनेर्जी देने के लिए आप यॉगर्ट जैसे डेयरी प्रोडक्ट का सेवन कर सकते हैं.
हाई कैलोरी फूड
हाई कैलोरी फूड- टाइफॉयड के बुखार में डॉक्टर रोगी को हाई कैलोरी वाला फूड खाने की सलाह देते हैं. दरअसल इस बुखार में इंसान का शरीर कमजोर हो जाता है और धीरे-धीरे उसका वजन भी घटने लगता है. ऐसे में ज्यादा कैलोरी वाली चीजें शरीर को ताकत देने का काम करती हैं. आप केला, शकरकंद और पीनट बटर जैसी चीजें खा सकते हैं.