लोकसभा में रवि किशन बोले- फिल्म इंडस्ट्री में है ड्रग्स की लत, केंद्र सरकार करे सख्त कार्रवाई
संसद के मानसून सत्र के दौरान गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने ग्रग्स का मुद्दा लोकसभा में उठाया। उन्होंने कहा, ‘नशीले पदार्थों की तस्करी और लत की समस्या बढ़ रही है। देश के युवाओं को नष्ट करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। हमारे पड़ोसी देश इसमें योगदान दे रहे हैं। पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी हर साल की जाती है। इसे पंजाब और नेपाल के जरिए भारत में लाया जाता है।’
आगे उन्होंने कहा, ‘ड्रग की लत फिल्म इंडस्ट्री में भी है। कई लोगों को पकड़ा गया है। NCB बहुत अच्छा काम कर रहा है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर, सजा देने और पड़ोसी देशों की साजिश के अंत के लिए मैं केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।