भारत में सामने आ रहे सबसे ज्यादा नए कोरोना केस
विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को दो करोड़ के पार पहुंच गई। भारत में पिछले कुछ दिनों में दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इस समय देश में रोजाना 60 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे हैं।
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, विश्व में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 20,0,23,016 पहुंच गया। अब तक कुल मौतें 733,973 हो चुकी हैं। वैश्विक स्तर पर पिछले 24 घंटे में करीब तीन लाख नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, बीमारी से ठीक होने वालों की भी संख्या तेजी से बढ़ रही है। अभी तक 12,897,813 लोग ठीक हो चुके हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामलों में सबसे आगे अमेरिका है। अमेरिका में अब तक 5,199,444 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिसमें से 2,664,701 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, 2,369,126 लोगों का इलाज जारी है। वहीं, सबसे ज्यादा मौतें भी अमेरिका में ही हुई हैं। यहां अब तक 165,617 लोग वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं।
सबसे ज्यादा संख्या के मामलों में दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां पर 3,035,582 कुल मामले हैं। इसमें से 2,118,460 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 815,986 लोगों का इलाज चल रहा है। देश में कुल 101,136 लोगों की मौत हुई है। वहीं, तीसरे नंबर पर भारत है, जहां पर कुल मामलों की संख्या 2,214,137 है। भारत में अब तक 44,466 लोगों की मौत हुई है।
भारत में तेजी से रिकवर हो रहे मरीज
देश में जितनी तेजी से कोरोना वायरस के नए मरीज मिल रहे हैं, उसी हिसाब से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। भारत में अब तक कुल मामलों में से 1,534,278 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, 635,393 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है। वहीं, मरने वालों की संख्या की बात करें तो यह बढ़कर 44,466 हो चुकी है।
सबसे ज्यादा नए मामले भारत में
दुनिया में पिछले कुछ दिनों से सबसे ज्यादा नए मामले भारत में सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों से रोजाना मिल रहे मामलों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि भारत से इस मामले में अमेरिका पीछे है। भारत में पिछले 24 घंटे में 62,117 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, अमेरिका में यह आंकड़ा 47,849 का है। इसके अलावा, ब्राजील में इसी दौरान नए मामलों की संख्या 22,213 रही है।
सात दिनों में करीब चार लाख नए मामले
भारत में एक अगस्त से लेकर आठ अगस्त के बीच करीब चार लाख नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान देश में 399,263 नए कोविड-19 के मरीज मिल चुके हैं। वहीं, अगर 1-8 अगस्त के बीच अमेरिका में मिले कोरोना मरीजों की संख्या की बात करें तो यह भारत के मुकाबले कम है। अमेरिका में इस दौरान 384,089 नए मामले मिले हैं।