Breaking news
आमिर खान की बेटी के साथ जिम में हुआ हादसा, सामने आया वीडियो
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैन्स के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वर्कआउट करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान वह घटना का शिकार होने से बच जाती हैं। इरा खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Ira khan khabarji

वीडियो में देखा जा सकता है कि इरा खान जिमनास्टिक रिंग्स पर वर्कआउट कर रही हैं। इस दौरान वह रिंग्स के सहारे उल्टा होती हैं तभी उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और एकदम से चीख पड़ती हैं। ऐसा लगा कि वह गिर जाएंगी, लेकिन समय रहते हुए उन्होंने अपना बैलेंस बना लिया। इसके बाद वह अच्छे से वर्कआउट करती हैं और कहती हैं कि ये बहुत डरावना था, मैं बस गिरने ही वाली थी।

वीडियो को शेयर करते हुए इरा खान ने कैप्शन में लिखा, ‘ये मैं हूं जिम में। सीक्वल्स एंड ऑल। स्टैंडिंग फैंस की तेज आवाज के लिए सॉरी।’ मालूम हो कि इरा खान हाल ही में अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं।

Aamir Khan's daughter Ira Khan breaks the internet with her hot ...

इरा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इरा ने नए घर से अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, मेरा नया घर देखो। उनकी खुशी इन फोटोज में साफ नजर आ रही है। फोटो में आपको जो पेंटिंग्स दिख रही हैं वो भी इरा ने बनाई हैं।

Amir Khan Daughter Ira Khan's Hot,Sexy & Beautiful Photos

कुछ दिन पहले इरा इंस्टाग्राम लाइव पर अपने फिटनेस ट्रेनर डेविड पॉजनिक के साथ लाइव इंस्टाग्राम वर्कआउट कर रही थीं कि तभी अचानक आमिर आते हैं और लाइव वीडियो में ट्रेनर को हाई बोलते हैं। आपको बता दें कि यह वही ट्रेनर हैं जिन्होंने आमिर खान को फिल्म ‘धूम 3’ और ‘पीके’ के लिए ट्रेन किया था।

Aamir Khan's daughter Ira once again spread her hotness, makes ...

ट्रेनर, आमिर से कहते हैं कि क्या आप कुछ पुशअप्स, हैंडस्टैंड और स्क्वॉट्स इरा के साथ करना चाहेंगे? आमिर जवाब देते हुए कहते हैं, ‘नहीं, मैं नहीं कर सकता अभी’। फिर इरा कहती हैं कि अगली बार करेंगे, मैं इन्हें जबरदस्ती कराऊंगी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.