अयोध्या में मांस-मदिरा की बिक्री पर लगेगी रोक?
भगवान राम की जन्मस्थली और धर्मनगरी के नाम से प्रसिद्ध अयोध्या में मांस-मदिरा पर रोक लग सकती है। तपस्वी जी की छावनी के संत परमहंस के पत्र को राष्ट्रपति भवन ने गंभीरता से ले लिया है, जिसके बाद में राष्ट्रपति भवन के अनुसचिव का पत्र एसएसपी कार्यालय पहुंच गया है। पत्र में समुचित कार्रवाई के लिखा गया है। परमहंस ने अयोध्या में मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की गुजारिश के साथ राष्ट्रपति को पत्र लिखा था।
संत परमहंस दास ने बताया कि उन्होंने 2018 में राम नगरी श्री अयोध्या और मथुरा में मांस-मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित करने की मांग उठाई थी। राष्ट्रपति को संबोधित पत्र में लिखा था कि 2020 तक यदि अयोध्या में मांस-मदिरा बिक्री पर रोक ना लगी तो वह 2021 से अन्न जल त्याग कर आमरण अनशन करेंगे।
उन्होंने मांग की थी कि अयोध्या को मांस और मदिरा से मुक्त किया जाए, क्योंकि पहले भी धर्म नगरी में मांस-मदिरा की बिक्री नहीं होती रही है। मुगलों के शासन में साजिश के तहत अयोध्या में इसकी शुरुआत की गई थी। परमहंस ने अयोध्या में मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक की मांग पर राष्ट्रपति भवन के उठाये गए कदम की सराहना करते हुए इसे धर्म के प्रति संवेदनशील बताया है।
अयोध्या के संत-धर्माचार्य और सात्विक विचार के गृहस्थ साफ शब्दों में कहते हैं कि अयोध्या धाम जैसे पवित्र स्थल पर मांस-मदिरा की बिक्री वैसे ही है कि जैसे एक साफ-सुथरे स्थल के पास कूड़ाघर बना दिया जाए। उनका कहना है कि इसकी बिक्री से समूचा वातावरण दुर्गन्ध युक्त हो जाता है, तो उपयोग करने वाले असमाजिक तत्व धार्मिक वातावरण को दूषित कर देते हैं। ऐसे में आवश्यक है कि अयोध्या जनपद में मांस-मदिरा की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए।