Breaking news
अपने घर का बिजली बिल देखकर तापसी पन्नू हुई हैरान-परेशान
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

तापसी पन्नू बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। ‘जुड़वा 2’, ‘मिशन मंगल’, ‘पिंक’ और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से तापसी ने हर दिल में जगह बना ली है। तापसी सोशल मीडिया पर बेबाकी से देश से जुड़े मुद्दों पर अपनी बातें रखती हैं।

हालांकि इस बार का माजरा कुछ अलग है, क्योंकि इस बार तापसी पन्नू को अपना बिजली का बिल देखकर झटका लगा है। अपने घर के बिजली का बिल देखकर हैरान और परेशान हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के द्वारा दी है। 

Taapsee Pannu Said Her Struggle Was More In Terms Of Finding A ...

तापसी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “लॉकडाउन को तीन महीने हो गए और मैं यही सोच रही हूं कि मैंने अपार्टमेंट में पिछले महीने ऐसा कौन-सा उपकरण इस्तेमाल करना शुरू किया है या लाई हूं जिससे मेरा बिजली बिल इतना बढ़कर आया है।” इसके साथ ही तापसी ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई को टैग करते हुए पूछा कि आप कितना चार्ज करते हैं। 

ये भी पढ़े : क्या प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के इन सवालों का जवाब देंगे

ये भी पढ़े : BJP सांसद ने दिया बयान, विदेशी महिला के गर्भ से जन्मा राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता

 उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “और ये उस अपार्टमेंट के लिए है जहां कोई नहीं रहता और वहां सिर्फ हफ्ते में एक बार सफाई के मकसद से जाते हैं। अब मुझे फिक्र हो रही है कि कहीं कोई हमारी जानकारी के बगैर कहीं हमारे अपार्टमेंट का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है और आप इसका खुलासा करने में हमारी मदद कर रहे हैं। 

taapsee pannu trolls aam aadmi party politician atishi- तापसी ...

बता दें किं तापसी पन्नू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बढ़कर आए बिजली के बिल के साथ पिछले दो महीने के बिल की रशीद को भी साझा किया है। एक पर 36 हजार रुपये लिखा है छूट के साथ 35 हजार 890, दूसरा बिल तीन हजार 850 और तीसरा बिल चार हजार 390 रुपये का है। इस बिल को ट्विटर पर साझा करते हुए अभिनेत्री ने बिजली कंपनी को भी टैग किया और पूछा है कि वह किस तरह से बिल बनाते हैं। 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.