नोरा का ये फनी वीडियो कहीं देखने से चूक न जाए आप
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने बेहतरीन डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में कई आइटम नंबर किये जोकि काफी हिट हुए. लेकिन नोरा का गर्मी सॉंग पर डांस वीडियो ने एक अलग ही पहचान बनाई है इस वीडियो में नोरा के मूव्स की काफी चर्चा हुई थी. इस बीच नोरा ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।
दरअसल नोरा का ये वीडियो फनी वीडियो है इस वीडियो में नोरा मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को खुद नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उनका ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए नोरा ने कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा कि, ‘यह मजेदार था। किसको इसका पार्ट 2 चाहिए?’ (this was fun LOL #Dontleavemechallenge Who wants a part 2 LOL?). उनका यह वीडियो दर्शकों का खूब दिल जीत रहा है।
इस वीडियो को अभी तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। नोरा के फैन्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।
गौरतलब है कि फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में नोरा फतेही ने अहम किरदार निभाया। इस फिल्म में उनका ‘गर्मी सॉन्ग’ जबरदस्त हिट हुआ था। इससे पहले ‘साकी-साकी’, ‘एक तो कम जिंदगानी’, ‘दिलबर’ और ‘कमरिया’ जैसे गानों ने भी खूब धूम मचाई थी।