Breaking news
दुनियाभर में कोरोना वायरस से साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों की मौत
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. हर दिन के साथ नए मामले सामने आते जा रहे हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना से 85 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या चार लाख 55 हजार के पार पहुंच गई है.

वहीं, 44 लाख से ज्यादा लोग इसे मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. दुनिया के करीब 62 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 8 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 51 लाख से अधिक है.


कोरोना ने सबसे ज्यादा असर अमेरिका में देखा जा रहा है. अमेरिका में 22 लाख से ज्यादा लोग अबतक कोरोना संक्रमित चुके हैं. एक लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.

लेकिन अब हर दिन ब्राजील में अमेरिका से ज्यादा मामले और मौतें दर्ज की जा रही हैं. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.

अमेरिका: केस- 2,263,651, मौतें- 120,688
ब्राजील: केस- 983,359, मौतें- 47,869
रूस: केस- 561,091, मौतें- 7,660
भारत: केस- 381,091, मौतें- 12,604
यूके: केस- 300,469, मौतें- 42,288
स्पेन: केस- 292,348, मौतें- 27,136
पेरू: केस- 244,388, मौतें- 7,461
इटली: केस- 238,159, मौतें- 34,514
इरान: केस- 197,647, मौतें- 9,272
जर्मनी: केस- 190,126, मौतें- 8,946

8 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा आठ देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं.

चार देश (अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, इटली) ऐसे हैं, जहां 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1.20 लाख से ज्यादा हो चुका है.

चीन टॉप-18 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है. वहीं भारत टॉप-4 देशों में शामिल हो गया है.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.